प्रभावितों के राहत में जुटेगी भाजपा, चार जिलों के लिए कमेटियां बनाई
पार्टी कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्रों में आपदा प्रभावितों की मदद के लिए जुटने का आह्वान किया है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने टिहरी, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और अल्मोड़ा जिलों के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में क्षति का आकलन एवं राहत कार्यों में सहयोग के लिए चार कमेटियां बनाई हैं। समितियां प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय दौरा करेंगी और अपनी रिपोर्ट पार्टी नेतृत्व के सौंपेंगी।
प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी के सभी पदाधिकारियों, जिला व मंडल अध्यक्षों और पार्टी कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्रों में आपदा प्रभावितों की मदद के लिए जुटने का आह्वान किया है। पार्टी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के मुताबिक, अल्मोड़ा जिले के लिए प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट, विधायक जागेश्वर मोहन सिंह मेहरा, प्रदेश मंत्री मीना गंगोला, एवं प्रकोष्ठ प्रभारी पुष्कर सिंह काला को जिम्मेदारी दी गई है।
रुद्रप्रयाग के लिए बनाईं कमेटी में प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, जिला प्रभारी रुद्रप्रयाग ऋषि कंडवाल, विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी, विधायक कर्णप्रयाग अनिल नौटियाल, प्रदेश मंत्री मीरा रतूड़ी और एवं टिहरी जिले के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार, विधायक घनसाली शक्ति लाल शाह, विधायक धनोल्टी प्रीतम सिंह पवार, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवान और उत्तरकाशी के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष नीरू देवी, प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान, विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान, विधायक पुरोला दुर्गेश्वर लाल, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान को जिम्मेदारी दी गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें