निकाय चुनाव में भाजपा के घोषित प्रत्याशियों के खिलाफ मैदान में उतरे नेता और संगठन के खिलाफ काम कर रहे बागियों को पार्टी ने छह वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया बीजेपी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व की संस्तुति के बाद देर शाम जिलाध्यक्षों ने बागियों के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया है भाजपा ने मेयर,
पालिकाध्यक्ष और नगर पंचायत अध्यक्ष पदों के साथ ही पार्षद व सभासद पद पर बागावत कर चुनाव लड़ रहे 94 नेताओं को निष्कासित कर पार्टी से छह साल के लिए निकाल दिया भाजपा ने देर शाम तक पार्टी ने पौड़ी के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केसर सिंह नेगी, उनकी पत्नी व जिला पंचायत सदस्य हिमानी नेगी,पौड़ी के जिला उपाध्यक्ष लखपत भंडारी, श्रीनगर में मेयर का चुनाव लड़ रहीं आरती भंडारी उनके पति भाजपा जिला उपाध्यक्ष लखपत भंडारी, उत्तरकाशी के पूर्व पालिकाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौहान समेत 94 नेताओं को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है इनमें से 18 विभिन्न निकायों में मेयर, अध्यक्ष के पदों पर ताल ठोक रहे हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें