भाजपा ने पीएम मोदी की माता के लिए अभद्र भाषा को बताया कांग्रेस का नफरती चेहरा, की कड़ी आलोचना
भट्ट ने कहा कि बिहार में कांग्रेस की वोट अधिकार यात्रा के दौरान तेजस्वी और राहुल ने अपने मंच से इतनी गंदी भाषा का प्रयोग कराया है कि उसे सार्वजनिक मंच पर दोहराना भी संभव नहीं है।
भाजपा ने राहुल गांधी के मंच से पीएम मोदी की स्वर्गीय माता के लिए अभद्र भाषा के इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए इसे कांग्रेस का असली नफरती चेहरा बताया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट और सीएम धामी ने इसकी कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि ये वो जुर्म है कि हजार बार भी माफी मांगे, जनता उनको माफ नहीं करने वाली है।
मीडिया में जारी अपने बयान में भट्ट ने कहा कि बिहार में कांग्रेस की वोट अधिकार यात्रा के दौरान तेजस्वी और राहुल ने अपने मंच से इतनी गंदी भाषा का प्रयोग कराया है कि उसे सार्वजनिक मंच पर दोहराना भी संभव नहीं है। उनके नेताओं ने इस यात्रा में अपमान, नफरत और अश्लीलता की सारी सीमाएं पार कर दी हैं। कांग्रेस पार्टी की ओर से दिखाया गया राजनीति का यह सबसे निचला स्तर उनकी नफरत की दुकान का असली चेहरा है
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी को न देश के स्वाभिमान की चिंता है और न ही प्रदेश की। विभिन्न राज्यों के लोगों को आपस में लड़ाना इनकी रणनीति का हिस्सा रहता है। इसी क्रम में तेजस्वी और राहुल ने पहले बिहार के लोगों का अपमान करने वाले स्टालिन और रेवंत रेड्डी जैसे नेताओं को अपनी यात्रा में बुलाया। उन्होंने कहा, इतने सारे राजनैतिक ड्रामे के बाद भी उनकी यात्रा सफल नहीं हो रही है। यही वजह है कि हताशा में आकर वे प्रधानमंत्री मोदी की स्वर्गीय माता को गाली दिलवा रहे हैं। उन्होंने कहा, यह ऐसी गलती है कि राहुल और तेजस्वी अगर हजार बार कान पकड़कर भी माफी मांगें, तब भी जनता उन्हें माफ नहीं करेगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
