भाजपा ने जिलाध्यक्षों की सूची की जारी, सिद्धार्थ बने दून महानगर अध्यक्ष, यहां देखें पूरी सूची
भाजपा ने आज सोमवार को जिलाध्यक्षों की सूची जारी कर दी है।
भाजपा ने जिलाध्यक्षों की सूची जारी कर दी है। सिद्धार्थ अग्रवाल को देहरादून महानगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
रुद्रप्रयाग भारत भूषण भट्ट
चंपावत गोविंद सामंत
नैनीताल प्रताप बिष्ट
देहरादून सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल
.पिथौरागढ़ गिरीश जोशी
उद्यमसिंहनगर कमल जिंदल
टिहरी उदय सिंह रावत
चमोली गजपाल बर्तवाल
बागेश्वर प्रभा गड़िया
अल्मोड़ा महेश नयाल
काशीपुर मनोज पाल
पौड़ी कमल किशोर रावत
देहरादून ग्रामीण मीता सिंह
ऋषिकेश राजेन्द्र तड़ियाल
कोटद्वार राजगौरव नोटियाल
उत्तरकाशी नागेंद्र चौहान
रूड़की डॉ मधु
इस महीने हो सकता है भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष का एलान
प्रदेश भाजपा के भीतर इस बात की चर्चा काफी गर्म है कि संगठन के नए कप्तान का एलान इस महीने हो सकता है। अब सवाल यही है कि प्रदेश संगठन की कमान किस चेहरे के हाथों में होगी। वह खांटी राजनीतिज्ञ होगा और युवा चेहरा या फिर महिला के हाथों में बागडोर सौंप कर केंद्रीय नेतृत्व नया प्रयोग करेगा। इन सभी प्रश्नों के मध्य वरिष्ठ, युवा और महिला चेहरों का प्रतिनिधित्व करने वाले कई नाम संगठन के भीतर चर्चाओं में हैं।
संगठन नेताओं का मानना है कि होली के बाद भाजपा को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल सकता है। इसके तुरंत बाद प्रदेश अध्यक्ष के नाम की भी घोषणा हो जाएगी। अब प्रश्न यही है कि पार्टी प्रदेश संगठन की कमान किसके हाथों में सौंपेगी? इसे लेकर तीन तरह की बातें हो रही हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
