जोशीमठ आपदा को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा है कि उनके पास ऐसी रिपोर्ट है कि जोशीमठ में स्थानीय लोगों के आंदोलन में वामपंथी दल एआईएसए और जैसे वामपंथी दलों की भूमिका है प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा है कि यह वामपंथी दल उत्तराखंड की धार्मिक चार धाम यात्रा को प्रभावित करने और एनटीपीसी जैसी महत्वपूर्ण परियोजना को प्रभावित करने के लिए काम कर रहे हैं
उन्होंने कहा कि एनटीपीसी को लेकर जिस तरह का विरोध हो रहा है अभी तक ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिल पाया है जिससे यह कहा जा सके कि एनटीपीसी की टनल के कारण जोशीमठ धंस रहा है
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति में जोशीमठ आपदा के बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भट्ट का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जोशीमठ के मुद्दे को माओवादी ताकतें हवा देने का काम कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार जोशीमठ के मुद्दे को लेकर पूरी तरह से गंभीर है। आपदा प्रभावितों के विस्थापन तथा पुनर्वास को लेकर गंभीरता से प्रयास किए जा रहे हैं। मगर, विकास विरोधी सोच रखने वाले लोग स्थानीय नागरिकों को गुमराह कर जोशीमठ के पर्यटन तथा तथा तीर्थाटन को नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें