भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने रुद्रप्रयाग एवं चमोली के आपदाग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया है। इस दौरान आपदा प्रभावितों को पूरी मदद का भरोसा दिलाते हुए, उन्होंने रेस्क्यू से जुड़े अधिकारियों से स्थिति की जानकारी ली। वहीं स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा राहत बचाव कार्यों में किए सहयोग की प्रशंसा करते हुए, सभी प्रभावितों के लिए खाना-पीना, दवाई, आश्रय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर सिंह चौहान ने दौरे की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेशाध्यक्ष ने रुद्रप्रयाग जनपद के बासुकेदार, अगस्तमुनि और चमोली के चेपड़ो ,देवाल, थराली आदि आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। जिसके अंतर्गत उन्होंने जान माल की हानि सहने वाले पीड़ितों एवं प्रभावितों से बातचीत की। उनका हौसला बढ़ाते हुए, विश्वास दिलाया कि सरकार और संगठन उनके साथ पूरी तरह खड़ा है। मुख्यमंत्री धामी ने स्वयं सभी प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय दौरा किया है और नुकसान का जायजा लिया है। वहीं अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा जिन लोगों ने इस त्रासदी में जान गंवाई है, उनकी कमी तो कोई पूरा नहीं कर सकता है। लेकिन शुरुआती मदद के तौर पर सरकार ने ऐसे प्रत्येक परिवार और भवनविहीन हुए लोगों को पांच-पांच लाख रुपए सहायता राशि दी है। हमारी पहली प्राथमिकता नुकसान को कम से कम करने की है, वहीं इसमें हुई क्षति का आकलन विभिन्न स्तरों पर किया जा रहा है। जिसके आधार पर अब तक का सबसे बेहतर मुआवजा, प्रभावितों को सहयोग के रूप में दिया जाएगा।
प्रदेश अध्यक्ष ने इस दौरान रेस्क्यू अभियान में लगी टीम एवं प्रशासनिक अधिकारियों से भी बातचीत की। जिसमें राहत एवं बचाव कार्य की वस्तु स्थिति पर विस्तृत जानकारी लेते हुए उनके द्वारा रेस्क्यू प्रबंधन में कोई कोर कसर नहीं छोड़ने की बात कही। अपने इस दौरे में उन्होंने स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी से भी मुलाकात कर, प्रभावितों को हर संभव मदद दिलाने का आग्रह किया। कहा, हम सबको आपदाग्रस्त क्षेत्रों में जनता और आपदा प्रबंधन टीमों के बीच सेतु का कार्य करना है। पीड़ितों को खाद्य सामग्री, दवाई, आश्रय स्थल आदि किसी भी चीज की कमी नहीं होनी चाहिए, इसके लिए प्रशासनिक और व्यक्तिगत मदद पहुंचाने का काम हमे मिलकर करना है।
इस दौरान उनके साथ थराली विधायक और स्थानीय प्रशासन एसडीम समेत कई अधिकारी एवं पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
