मोदी कैबिनेट के जिस तरीके से घोषणा हो रही है और उसके बाद अजय टम्टा को प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए प्रधानमंत्री आवास बुलाया गया है उसके बाद यह तय हो चुका है क्यों उत्तराखंड से अजय टम्टा ही प्रदेश का प्रतिनिधित्व केंद्र में करेंगे 2014 की मोदी केबिनेट मैं बाकायदा राज्य मंत्री के रूप में अजय टम्टा रह चुके हैं ऐसे में माना जा रहा है कि अजय टम्टा को इस बार कैबिनेट मंत्री के रूप में मौका मिल सकता है
भाजपा नेतृत्व के भरोसे पर एक बार फिर अजय टम्टा खरे उतरे। उन्होंने ऐतिहासिक जीत हासिल कर हैट्रिक बना दी है। संघ से नजदीकी रखने वाले टम्टा ने काफी कम समय में अपना राजनीतिक कद बढ़ाया। 2019 के लोकसभा चुनाव में भी वह 220619 और 2014 में वह 94895 मतों से चुनाव जीतने में कामयाब हुए थे।2014 में सांसद चुने जाने के बाद 2016 में केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री बनाया गयाभाजपा नेतृत्व के भरोसे पर एक बार फिर अजय टम्टा खरे उतरे। उन्होंने ऐतिहासिक जीत हासिल कर हैट्रिक बना दी है।
उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्धंदी कांग्रेस के प्रदीप टम्टा को पराजित किया। 2019 के लोकसभा चुनाव में भी वह 2,20,619 और 2014 में वह 94,895 मतों से चुनाव जीतने में कामयाब हुए थे। 2009 में उन्हें कांग्रेस के प्रदीप टम्टा से अजय मात्र 6950 मतों से चुनाव हार गए थे
जिला पंचायत सदस्य से अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत करने वाले अजय टम्टा एक बार सितारा बनकर उभरे हैं। संघ से नजदीकी रखने वाले टम्टा ने काफी कम समय में अपना राजनीतिक कद बढ़ाया।
1997 में जिला पंचायत के सदस्य के रूप में अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत की। जिपं चुनाव जीतने के बाद उन्हें जिला पंचायत का उपाध्यक्ष बनाया गया। वर्ष 1999 में जिला पंचायत अध्यक्ष बने।
वर्ष 2007 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने उन पर दांव खेला और वह सोमेश्वर सीट से विजयी घोषित किए गए। खंडूड़ी सरकार में वह उद्यान व जेल मंत्री बने। 2012 में उन्होंने फिर सोमेश्वर सीट से फिर विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज की
एक बार की बगावत
राज्य बनने के बाद वर्ष 2002 में जब विधानसभा के चुनाव हुए तो अजय टम्टा ने सोमेश्वर से अपनी दावेदारी की। लेकिन पार्टी से टिकट नही मिला तो उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा। इस चुनाव में टम्टा को हार का सामना करना पड़ा।
परिचय
जन्म तिथि- 16 जुलाई 1972
पिता- स्व. मनोहर लाल टम्टा
माता- निर्मला टम्टा
पत्नी- सोनल टम्टा,
पुत्री- सिद्धि 10 वर्ष
पुत्र-भव्य सात वर्ष
शिक्षा- स्नातक
राजनीतिक करियर
1997 में जिला पंचायत सदस्य व जिला पंचायत उपाध्यक्ष,
1999 में जिला पंचायत अध्यक्ष,
2007 में सोमेश्वर विधायक,
2012 में सोमेश्वर सीट फिर जीती,
2010 में भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बने,
2014 में सांसद चुने जाने के बाद 2016 में केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री बनाया गया,
2019 व 2024 में अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र से सांसद चुने गए,
जनता जर्नादन का आभार उन्होंने फिर एक बार सेवा का मौका दिया। उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करुंगा। जो भी वायदे किए है उसे पूरा किया जाएगा। अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है। संगठन व कार्यकर्ताओं का भी आभार जिन्होंने कड़ी मेहनत से यह जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
-अजय टम्टा भाजपा प्रत्याशी अल्मोड़ा
50 साल में किया बीए
टम्टा ने कृषि इंटर कॉलेज दोफाड़ से 1993 में इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की। इसके बाद वह सक्रिय राजनीति में उतर गए। लेकिन अजय टम्टा ने 50 साल की आयु में स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ (उप्र) से बीए किया है। वर्ष 2020 में लॉकडाउन के दौरान सांसद अजय टम्टा ने स्नातक की पढ़ाई की और उनकी मेहनत रंग लाई। वर्ष 2023 में उन्होंने स्नातक कर लिया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें