केदारनाथ विस क्षेत्र में हारी भाजपा
रुद्रप्रयाग। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में केदारनाथ विधानसभा में भाजपा को हार मिली है। यहां जिला पंचायत सदस्य के सभी वार्डों पर भाजपा के प्रत्याशियों को हार झेलनी पड़ी। वहीं, ऊखीमठ ब्लॉक प्रमुख पद भी पार्टी प्रत्याशी को पराजय का सामना करना पड़ा। यही नहीं इस वर्ष के शुरू में निकाय चुनाव में भी ऊखीमठ में पार्टी प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रही थी।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत रुद्रप्रयाग जिले में जिला पंचायत के 18 वार्ड हैं जिसमें ल्वारा, त्रियुगीनारायण, कालीमठ, भीरी, परकंडी और कंडारा शामिल हैं। इन सभी वार्डों पर भाजपा को करारी हार झेलनी पड़ी।
त्रियुगीनारायण वार्ड में पार्टी प्रत्याशी छठवें स्थान पर रहे। सूत्रों की मानें तो जिला पंचायत सदस्य के लिए टिकट वितरण से ही कई कार्यकर्ता नाराज हो गए थे जिसमें कुछ ने निर्दलीय चुनाव भी लड़ा। इधर केदारनाथ विस क्षेत्र की विधायक आशा नौटियाल और भाजपा जिलाध्यक्ष भारत भूषण भट्ट ने कहा कि हार के कारणों की समीक्षा की जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
