भाजपा नेता पर छेड़छाड़ का आरोप , मुकदमा दर्ज
उधम सिंह नगर के रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी भाजपा पार्षद और उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक मूलरूप से जनपद पिथौरागढ़ के बेरीनाग और हाल जनपथ रोड ट्रांजिट कैंप निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा कि ट्रांजिट कैंप शिवनगर निवासी पार्षद शिवकुमार गंगवार की पत्नी उसकी सहेली है
और 14 मार्च की शाम चार बजे वह अपने साथी किराएदार 17 वर्षीय किशोरी के साथ पार्षद की पत्नी से होली मिलने गए हुए थे। होली मिलने के बाद जब वह घर को वापस आने लगे तो पार्षद भी पहुंच गया। महिला का आरोप है कि इस दौरान पार्षद शिवकुमार गंगवार उनसे अश्लील हरकत करने लगा। साथ ही छेड़छाड़ कर अभद्रता की थी।
उसके विरोध करने पर पार्षद और उसकी पत्नी ने उनसे गाली गलौज कर मोबाइल छीन लिया। साथ ही उससे मारपीट भी की थी। पीड़िता ने पुलिस से आरोपी पार्षद और उसकी पत्नी पर कार्रवाई की मांग की थी। उधम सिंह नगर एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर पार्षद शिवकुमार गंगवार और एक महिला पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब आगे की कार्यवाही की जायेगी।
बाइट : निहारिका तोमर…..एसपी क्राइम, उधमसिंहनगर
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
