भाजपा के उत्तराखंड में बिहार दिवस मनाने पर बबाल, क्या बिहार में भी मनाया जाता हैं उत्तराखंड दिवस लोगों के सवाल*
उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफा के बाद जहां पहाड़ मैदान का मामला थोड़ा थामा था लेकिन भाजपा द्वारा उत्तराखंड में बिहार दिवस मनाने की घोषणा के बाद नया बवाल शुरू हो गया है।
उत्तराखंड में पहाड़ मैदान के मुद्दे ने जहां एक तरफ कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की कुर्सी छीन ली तो वही अब बीजेपी उत्तराखंड में बिहार दिवस मनाने की घोषणा कर एक नए विवाद में फस गई है। दरअसल उत्तराखंड भाजपा ने उत्तराखंड में बिहार दिवस के मौके पर पूरा एक पखवाड़ा मनाने की रणनीति तैयार की थी जिसको लेकर के कार्यक्रम भी तैयार कर दिए गए थे। इस कार्यक्रम का संयोजक भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश शुक्ला को बनाया गया था। कांग्रेस वाले इस कार्यक्रम का विरोध कर रहें है तो बीजेपी नेता खजान दास ने कही ये बात
उत्तराखंड में बिहार दिवस मनाने की घोषणा सार्वजनिक होते ही इस पर बवाल होना शुरू हो गया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता गणेश गोदियाल ने उत्तराखंड के लोगों को इस बात की बधाई दी है कि उत्तराखंड में भाजपा सरकार ने सारे अच्छे काम कर लिए हैं और अब बिहार दिवस मनाने जा रही है। कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल ने तंज करते हुए कहा कि क्या बिहार में भी बिहार सरकार या फिर भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड दिवस मनाती है यह सरकार को बताना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि ऋषिकेश में बिहार मूल के व्यक्ति को मेयर बनाकर भारतीय जनता पार्टी दिखाना चाहती है कि किस तरह से बिहार के लोगों का वर्चस्व उत्तराखंड में बढ़ रहा है इसलिए उत्तराखंड में बिहार दिवस मनाया जा रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
