Uttarakhand Election 2022:विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी नेताओं को अलर्ट रहने को कहा है। सभी सीटों के मतगणना एजेंटों को एक एक वोट पर नजर रखने व प्रत्याशियों को मतगणना स्थल न छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं।
10 मार्च को होने वाली वोटों की गिनती को लेकर तमाम प्रत्याशियों को भाजपा आलाकमान ने निर्देश दे दिए हैं न्होंने कहा कि मतगणना के दौरान तैनात रहने वाले एजेंटों को इसके लिए प्रशिक्षित किया जाए और एक एक वोट की गिनती पर नजर रखी जाए।
वहीं ऐसे ही निर्देश कांग्रेस संगठन के तरफ से भी पार्टी प्रत्याशियों को दे दिए गए हैं साथ ही तमाम पोलिंग एजेंट को साफ तौर पर कह दिया है कीमत गिनना शुरू होने से पहले मतगणना खत्म होने के बाद तक मतगणना स्थल को ना छोड़ा जाए उनके अनुसार तमाम हथकंडे बीजेपी द्वारा अपनाए जाएंगे ऐसे में बिल्कुल भी ढीला छोड़ ना जाए पार्टी के वरिष्ठ नेता और संगठन महामंत्री मथुरा से जोशी के अनुसार पार्टी के द्वारा तमाम नेताओं को निर्देश दे दिए गए हैं
पोस्टल बैलेट न पहुंचने पर जताई चिंता
बैठक के दौरान कई प्रत्याशियों ने पोटल बैलेट कम आने पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि राज्य में 90 हजार से अधिक सैन्य वोटर हैं। लेकिन कई सीटों पर अभी तक पचास फीसदी भी पोस्टल बैलेट भी नहीं पहुंचे हैं। उन्होंने इस पर चिंता जताते हुए कहा कि अब समय कम रह गया है। ऐसे में पोस्टल बैलेट को मतगणना केंद्रों तक पहुंचाने के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से व्यवस्था बनाई जानी चाहिए।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
