भाजपा ने आठ जिला पंचायत, 63 क्षेत्र पंचायत के प्रत्याशी घोषित किए, दून में फिर मधु पर लगाया दांव
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख का चुनाव 14 अगस्त को होगा।
भारतीय जनता पार्टी ने 89 में से 63 क्षेत्र पंचायत और 12 में से आठ जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी घोषित कर दिया है। देहरादून में एक बार फिर पार्टी ने निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान को मैदान में उतारा है।
प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट की ओर से जारी क्षेत्र पंचायत सूची के मुताबिक, उत्तरकाशी के नौगांव में शीतल गौड़, पुरोला में निशिता, डुंडा में राजदीप परमार, भटवाड़ी में ममता पंवार, चमोली के दशोली ब्लॉक में विनीता देवी, पोखरी में मीना रावत, नारायणबगड़ में यशपाल सिंह, थराली में भानु प्रकाश, गैरसैंण में दुर्गा रावत, कर्णप्रयाग में दीपिका मैखुरी, रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि में भुवनेश्वरी देवी, ऊखीमठ में गजेंद्र चौधरी, जखोली में प्रिया पंवार, टिहरी के भिलंगना में राजीव कंडारी, कीर्तिनगर में अंचला खंडेलवाल, नरेंद्रनगर में दीक्षा राणा, प्रतापनगर में मनीषा पंवार, जाखणीधार में राजेश नौटियाल, चंबा में सुमन सजवाण, थौलधार में सुरेंद्र भंडारी, जौनपुर में सीता रावत, देहरादून के विकासनगर में नारायण ठाकुर, रायपुर में सरोजनी जवाड़ी, डोईवाला में मंजू नेगी, पौड़ी के पौड़ी ब्लॉक में विनोद भंडारी, कोट में गणेश कुमार कोली, कल्जीखाल में गीता देवी, खिर्सू में अनिल भंडारी, थलीसैंण में मंजू देवी, पाबौ में लता देवी, पोखड़ा में धर्मेंद्र सिंह रावत, एकेश्वर में सीमा सजवाण, बीरोंखाल में सरिता पोखरियाल, यमकेश्वर में सीता चौहान, द्वारीखाल में बीना राणा, दुगड्डा में सूरज सिंह, नैनीडांडा में प्रकीर्ण नेगी, जयहरीखाल में रणवीर सजवाण, पिथौरागढ़ के धारचूला में मंजुला बुदियाल, मुनस्यारी में प्रदीप सिंह रावत, कनालीछीना में महिमन कन्याल, पिथौरागढ़ बिण में कविता वर्मा, गंगोलीहाट में अर्चना गंगोला, बागेश्वर के कपकोट में भावना शाही, अल्मोड़ा के चौखुटिया में चेतना नेगी, स्याल्दे में मथुरा पंत, ताकुला में मीनाक्षी आर्य, भैंसियाछाना में नीमा आर्या, हवालबाग में हिमानी कुंदु, लमगड़ा में त्रिलोक रावत, चंपावत के बाराकोट में सीमा आर्या, पाटी में प्रकाश सिंह, चंपावत में अंचला बोरा, नैनीताल के धारी में रेखा आर्या, ओखलकांडा में केडी रूवाली, भीमताल में हरीश बिष्ट, हल्द्वानी में मंजू गौड़, कोटाबाग में मनीषा जंतवाल, ऊधमसिंह नगर के जसपुर में अनूप कौर, बाजपुर में विकास शर्मा, काशीपुर में चंद्रप्रभा, गदरपुर में ज्योति ग्रोवर और सितारगंज में उपकार सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है।
जिला पंचायत अध्यक्ष पर ये प्रत्याशी
जिला प्रत्याशी
उत्तरकाशी रमेश चौहान
चमोली दौलत सिंह बिष्ट
देहरादून मधु चौहान
पौड़ी रचना बुटोला
पिथौरागढ़ जितेंद्र प्रसाद
बागेश्वर शोभा आर्या
अल्मोड़ा हेमा गैड़ा
नैनीताल दीपा दम्र्वाल

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
