भाजपा ने केंद्र से मांगे स्टार प्रचारक, पीएम मोदी और सीएम योगी समेत इन नामों पर जोर
लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत भाजपा ने राज्य के लिए अपेक्षित स्टार प्रचारकों की सूची को लेकर केंद्रीय नेतृत्व को अनुरोध पत्र भेज दिया है। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को प्राथमिकता देने का आग्रह किया है।
केंद्रीय नेतृत्व से स्टार प्रचारकों की सूची जारी होते ही रणनीति को अमल में लाया जाएगा।लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत भाजपा ने राज्य के लिए अपेक्षित स्टार प्रचारकों की सूची को लेकर केंद्रीय नेतृत्व को अनुरोध पत्र भेज दिया है। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर, जनरल वीके सिंह समेत 16 नेताओं को प्राथमिकता देने का आग्रह किया गया है।भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बुधवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में यह जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि लोकसभा क्षेत्र स्तर पर होने वाली रैलियों, सभाओं व रोड शो से संबंधित कार्यक्रमों को भी अंतिम रूप दे दिया गया है।केंद्रीय नेतृत्व से स्टार प्रचारकों की सूची जारी होते ही इस रणनीति को अमल में लाया जाएगा। महेंद्र भट्ट ने कहा कि जहां तक चुनाव प्रचार का प्रश्न है तो यह अनेक स्तर से प्रारंभ हो चुका है। पार्टी प्रत्याशियों के नामांकन के बाद इसे तेज गति से बढ़ाया जाएगा।
सामने आएंगे जमानत जब्त होने वाले नाम
कांग्रेस की ओर से दो सीटों के प्रत्याशी तय करने के संबंध में हो रही देरी पर चुटकी लेते हुए भट्ट ने कहा कि यह कांग्रेस का अंदरूनी मामला है, लेकिन कांग्रेस में ‘मैं नहीं, मैं नहीं’ की लड़ाई समाप्त होगी। साथ ही जमानत जब्त होने वालों के नाम भी सामने आएंगे। आज भाजपा में शामिल होंगे कई नेता भट्ट ने एक प्रश्न पर कहा कि गुरुवार को भाजपा में बड़ी संख्या में विभिन्न दलों व संगठनों के कई नेता शामिल होंगे। इनमें कुछ पूर्व विधायकों के साथ ही पिछले विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ चुके नेता भी शामिल हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें