बंगलूरू जा रही इंडिगो की फ्लाइट से टकराया पक्षी, इंजन में जोर से आई आवाज, 170 यात्री थे सवार
इंडिगो की उड़ान ने बंगलूरू के लिए उड़ान भरी। उड़ान के कुछ देर बाद ही फ्लाइट से पक्षी टकरा गया। जिसके बाद विमान को वापस एयरपोर्ट पर उतारा गया।

बर्ड हिट की वजह से देहरादून से बंगलूरू जा रही इंडिगो की एक उड़ान को वापस देहरादून एयरपोर्ट लौटना पड़ा। विमान में करीब 170 यात्री सवार थे। एयरपोर्ट प्रशासन ने इसे सिर्फ तकनीकी खराबी बताया है।
देहरादून एयरपोर्ट पर मंगलवार शाम करीब 6:05 पर इंडिगो की विमान बंगलूरू के लिए उड़ान भरी थी। बताया जा रहा है कि उड़ान के कुछ देर बाद ही फ्लाइट के बाएं इंजन से पक्षी टकरा गया, जिससे विमान के इंजन में जोर की आवाज आने लगी। पायलट काफी देर तक एयरपोर्ट से दूर जाकर आसमान में गोल-गोल चक्कर लगाता रहा
करीब एक घंटे बाद फ्लाइट को सुरक्षित देहरादून एयरपोर्ट पर उतार लिया गया। इस घटना के बाद इंडिगो की शाम 5:55 बजे दिल्ली से देहरादून एयरपोर्ट पर आने वाली उड़ान को दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया। वहीं इंडिगो की एक अन्य मुंबई से आने वाले उड़ान को भी दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया। इस उड़ान को शाम 6:20 बजे एयरपोर्ट पहुंचना था।
यात्रियों को लेने दिल्ली से आई दूसरी फ्लाइट
बर्ड हिट के कारण वापस लौटी फ्लाइट के यात्रियों को एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया। शाम करीब 8:50 बजे दिल्ली से इंडिगो की एक अन्य उड़ान देहरादून एयरपोर्ट पहुंची, जिसमें देर रात सवार होकर यात्री बंगलूरू के लिए रवाना हुए।
देर रात तक खुला रहा एयरपोर्ट
बर्ड हिट का शिकार हुए फ्लाइट के यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से भेजने और अन्य डायवर्ट की गई फ्लाइट के इंतजार में देहरादून एयरपोर्ट देर रात तक खुला रहा। जबकि सामान्य दिनों में एयर पोर्ट की आखिरी उड़ान साढ़े सात बजे के करीब होती है।
तकनीकी समस्या के कारण उतारा गया विमान : एयरपोर्ट प्रशासन
एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा रात करीब सवा नौ बजे एक प्रेस नोट जारी करते हुए कहा गया कि मंगलवार इंडिगो की उड़ान आईजीओ-6136, ए 320, देहरादून-बंगलूरू का प्रस्थान समय- शाम 6:06 बजे था। उड़ान भरने के बाद पायलट ने बताया कि उन्हें कुछ तकनीकी समस्या आ रही है। पायलट ने देहरादून से लगभग 8 मील दूर 5600 फीट की ऊंचाई पर रुकने का अनुरोध किया। देहरादून एयरपोर्ट आ रही अन्य दो उड़ानों को देहरादून में रनवे और हवाई क्षेत्र की बाधाओं के कारण दिल्ली एटीसी द्वारा उच्च स्तर पर रोक दिया गया। यह उड़ानें आईजीओ 864, दिल्ली-देहरादून और आईजीओ 5032, मुंबई-देहरादून थी। दोनों को दिल्ली डाइवर्ट कर दिया गया। एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार दोनों विमानों में ईंधन कम था। बंगलूरू जा रही तकनीकी समस्या वाली उड़ान ने वापस उतरने का निर्णय लिया। यह उड़ान शाम 6:59 बजे सुरक्षित एयरपोर्ट पर उतरी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





