राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड के प्रदेश प्रवक्ता आर पी जोशी ने बताया कि परिषद द्वारा विगत दिनों बिनसर (अल्मोड़ा) में वनाग्नि के दौरान, 4 वन कार्मिकों की दुखद मृत्यु पर गहरा शोक प्रकट किया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा घायल वन कार्मिकों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई ।
इसी के साथ परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडे द्वारा सरकार व शासन से मांग की कि इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की जाए कि आखिर वन कार्मिकों को आग बुझाने के आवश्यक उपकरण क्यो नही उपलब्ध हो रहे है तथा माग की कि वन कार्मिकों को वनाग्नि की घटनाओं से निपटने के लिए अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध कराए जाएं ताकि इस तरह की घटनाओं की भविष्य में पुनरावृत्ति न होने पाए ।
परिषद द्वारा यह भी मांग की गई है कि उक्त घटना में घायल हुए वन कार्मिकों के उचित एवं निःशुल्क उपचार की व्यवस्था सरकार द्वारा बेहतरीन अस्पतालों में सुनिश्चित की जाए एवम मृतक एवं घायल वन कार्मिकों के परिवारजनों को उचित मुआवजा सरकार द्वारा प्रदान किया जाए ।
अपने जान की बाजी लगाने वाले बलिदानी वन कार्मिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडे, महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरिजेश कांडपाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष रविन्द्र चौहान, प्रदेश प्रवक्ता आर पी जोशी,दिनेश जोशी,ओमवीर सिंह सहित कई अन्य संघ के पदाधिकारी सम्मिलित रहे ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें