Uttarakhand Accident: बाइक सवार वीडियोग्राफर की सड़क हादसे में मौत, अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराया वाहन था
काशीपुर में स्पीड ब्रेकर पर बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक के पीछे से टकरा गई। हादसे में घर लौट रहे बाइक सवार वीडियोग्राफर अनिकेत सिंह की मौत हो गई।
काशीपुर में स्पीड ब्रेकर पर बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक के पीछे से टकरा गई। हादसे में घर लौट रहे बाइक सवार वीडियोग्राफर अनिकेत सिंह (23) पुत्र बलवीर सिंह की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बीते रविवार को अनिकेत सिंह निवासी ग्राम रामूवाला, तहसील ठाकुरद्वारा, जिला मुरादाबाद (यूपी) अपने मामा के घर काशीपुर के ग्राम लालपुर बक्सौरा आया था और देर शाम घर लौट रहा था। इसी दौरान मुरादाबाद रोड स्थित सूर्या पुलिस चौकी से पहले स्पीड ब्रेकर पर उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सामने जा रहे ट्रक के पीछे से टकरा गई। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूर्या पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दी जिस पर परिजन उसे गंभीर हालत मेें मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वीडियोग्राफी के साथ कंप्यूटर कोर्स कर रहा था अनिकेत
मृतक के चाचा नरेश सिंह ने बताया अनिकेत के पिता बलवीर सिंह ब्लॉक कार्यालय में सर्विस करते हैं। अनिकेत शादी-पार्टी में वीडियोग्राफी और गांव में खेतीबाड़ी का काम करता था। इसके अलावा वह कंप्यूटर कोर्स भी कर रहा था। बताया कि एक महीना पहले उसके बड़े भाई सचिन की ग्राम चकरपुर अलीगंज यूपी से शादी हुई थी। घर में बहू आने की खुशियां थीं कि अचानक यह घटना घट गई। बताया कि अनिकेत का एक बड़ा भाई सचिन, बहन किरन और कंचन, माता संतोष देवी व पिता को रोता-बिलखता छोड़ गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





