दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित डेयरी फार्म के समीप हुआ हादसाIमृतक आशीष चार भाई-बहनों में सबसे छोटा थाI
बाइक और यूटिलिटी की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई।पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। रविवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मृतक सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आशीष खन्ना (20) पुत्र स्व. मिजान सिंह मूल निवासी ग्राम कुस्यौ, तहसील कालसी शनिवार को दोपहर बाइक से पुरानी कालसी से कालसी गेट की ओर जा रहा था। शाम करीब साढ़े तीन बजे दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित डेयरी फार्म के समीप उसकी बाइक सामने से आ रही यूटिलिटी से टकरा गई। हादसे में आशीष गंभीर रूप से घायल हो गया। कालसी थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे कालसी अस्पताल भिजवाया।
हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। आशीष चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था। वह आर्मी वेलफेयर हाउसिंग सोसायटी सेलाकुई में गार्ड की नौकरी करता था। वर्तमान में परिवार के साथ विकासनगर तहसील के मेहूंवाला गांव में रह रहा था। उसकी मौत से गांव में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी नीरज कठैत ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है। तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें