(नन्दा गौरा योजना अन्तर्गत आवेदन किये जाने की तिथि पुनः विस्तारित करने के सम्बन्ध में)
सर्वसाधरण को सूचित किया जाता है कि महिला सशाक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा संचालित “नन्दा गौरा योजना” अन्तर्गत बालिका के जन्म पर रू० 11000 / की धनराशि एवं 12वीं उत्तीर्ण कर उच्च शिक्षा में प्रवेश करने पर रू0 51000 / की धनराशि एकमुश्त देने का प्राविधान है। योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु निदेशालय पत्र संख्या-3661 दिनांक 05 दिसम्बर, 2024 एवं पत्र संख्या-3677 दिनांक 09 दिसम्बर, 2024 द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में शैक्षिक सत्र 2023-24 में 12वीं उत्तीर्ण करने वाली बालिकाओं के नये आवेदन करने की तिथि 20 दिसम्बर, 2024 तक विस्तारित की गई थी, तथा उक्त तिथि तक प्राप्त आवेदनों में सुधार करने हेतु 21 दिसम्बर, 2024 से 31 दिसम्बर, 2024 तक का समय प्रदान किया गया था।
तक्रम में जनपदों से प्राप्त अनुरोध के आधार पर वित्तीय वर्ष 2024-25 में शैक्षिक सत्र 2023-24 में 12वीं उत्तीर्ण करने वाली बालिकाओं के नये आवेदन करने की तिथि 15 जनवरी, 2025 तक विस्तारित की जाती है, तथा उक्त तिथि तक प्राप्त आवेदनों में सुधार करने हेतु 05 दिवसों का अतिरिक्त समय प्रदान किया जाता है। इसके अतिरिक्त जन्म लेने वाली बालिकाओं हेतु शासनादेश में निहित प्राविधान के अनुसार आवेदन करने की समय-सीमा बालिका के जन्म से 06 माह के अन्दर किये जाने की व्यवस्था यथावत लागू है।
अतः समस्त पात्र लाभार्थियों / अभिभावकों से अपील की जाती है कि विस्तारित समयावधि अन्तर्गत ऑन लाईन पोर्टल साईट www.nandagaurauk.in पर आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त करें। उक्त के अतिरिक्त पोर्टल/योजना सम्बन्धी किसी भी जानकारी हेतु अपने जनपद के जिला कार्यक्रम कार्यालय/बाल विकास परियोजना कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें