UTTARAKHAND NEWS

Big breaking :-हाईस्कूल, इंटर की परीक्षा को लेकर आया बड़ा UPDATE

NewsHeight-App

 

हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2025 की नामावली ई-पोर्टल के माध्यन से उपलब्ध कराये जाने तथा हाईस्कूल / इण्टरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों के प्रयोगात्मक, आन्तरिक मूल्यांकन एवं प्रोजेक्ट वाले विषयों के प्राप्तांकों का संग्रहन ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किये जाने के सम्बन्ध में।

उपर्युक्त विषयक आपको अवगत कराना है कि हाईस्कूल एवं इन्टरनीडिएट परीक्षा वर्ष 2025 की नामावली ई-पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध करायी जायेगी। हाईस्कूल एवं इन्टरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों के प्रयोगात्मक, आन्तरिक मूल्यांकन एवं प्रोजेक्ट के प्राप्तांकों का संग्रहन ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किये जाने हैं।

विद्यालयों हेतु हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की अनुक्रमांकवार नामावली डाउनलोड करने के लिये नामावली पोर्टल दिनांक 08 जनवरी, 2025 प्रातः 10:00 बजे से उपलब्ध होगा। विद्यालय www.ubse.uk.gov.in के Board Examination Icone पर http://ubse.co.in पर क्लिक कर विद्यालय यूजर आई०डी० एवं पासवर्ड के माध्यम से लॉगइन कर इसे डाउनलोड कर सकेंगे। विद्यालय की यूजर आई०डी० एवं पासवर्ड पूर्ववत् रहेगा।

2- हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की प्रयोगात्मक, आन्तरिक मूल्यांकन एवं प्रोजेक्ट की परीक्षाएं दिनांक 16 जनवरी, 2025 ते 15 फरवरी, 2025 के मध्य सम्पादित की जानी है। हाईस्कूल परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों के प्रयोगात्मक, आन्तरिक मूल्यांकन एवं प्रोजेक्ट में प्राप्तांकों का संग्रहण ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किया जायेगा। इण्टरमीडिएट के प्रयोगात्मक (आन्तरिक 50 प्रतिशत), आन्तरिक मूल्यांकन एवं प्रोजेक्ट के प्राप्तांकों के ऑनलाइन संग्रहण भी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किया जायेगा।

3-

ऑनलाइन प्राप्तांकों के संग्रहण हेतु प्रयोगात्मक, आन्तरिक मूल्यांकन एवं प्रोजेक्ट के ओ०एम०आर०, त्ती०सी०-16, आई०बी०-88 ऑनलाइन पोर्टल पर विद्यालयों को उपलब्ध कराया जा रहा है। इस हेतु पोर्टल दिनांक 16 जनवरी, 2025 प्रातः 10:00 बजे से दिनांक 18 फरवरी, 2025 के मध्य रात्रि तक खुला रहेगा।

विद्यालय किसी भी प्रकार की पृच्छा के लिए पोर्टल के मुख्य पेज में प्रदर्शित किये जा रहे Whatsapp No. केवल Message के माध्यम से सम्पर्क कर सकेंगे।

ऑनलाइन सम्बन्धी किसी भी प्रकार की पृच्छा हेतु उक्तवत् Whatsapp No. के अतिरिक्त निम्नवत् मोबाइल नम्बरों पर भी कार्यालय समय में (प्रातः 10:00 बजे से सांय 05:00 बजे के मध्य) सम्पर्क किया जा सकता है-

1- श्री बी०एम०एस० रावत, अपर सचिव

8755617431

2- श्री श्याम सिंह बिष्ट, संयुक्त सचिव 9410341484

3- श्री एन०के० जोशी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी 9456321422

4- श्री इन्दु प्रकाश नेगी, प्रशासनिक अधिकारी

9411593131

उक्त के क्रम में आपको निर्देशित किया जाता है कि ऑनलाइन पोर्टल को सफलता पूर्वक एवं समयान्तर्गत संचालित करने के लिए प्रधानाचार्यों को अपने स्तर से निर्देशित करने का कष्ट करेंगें।

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़ हाइट (News Height) उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Click to join our WhatsApp Group

Email: [email protected]

Author

Author: Swati Panwar
Website: newsheight.com
Email: [email protected]
Call: +91 9837825765

To Top