– हरिद्वार में राशन गोदाम में बड़ा घोटाला, छापेमारी में सामने आई गड़बड़ियां
– हरिद्वार में राशन गोदाम में अनियमितताओं और मिलीभगत की शिकायतों के बाद जिला प्रशासन और खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने ज्वालापुर स्थित खाद्य गोदाम पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में बड़ी गड़बड़ियां सामने आईं, जिससे गोदाम के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।जिलाधिकारी को लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि खाद्य गोदाम में सरकारी राशन में हेरफेर किया जा रहा है। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने एसडीएम मनीष सिंह के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान और जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी तेज बल सिंह की एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने ज्वालापुर के खाद्य गोदाम पर छापा मारा।
-छापेमारी के दौरान 197 बोरी गेहूं गायब पाई गई, जिनका औसतन वजन 50 किलोग्राम था। वहीं, रजिस्टर में दर्ज मात्रा से 3736 बोरी चावल अधिक पाई गई। यह साफ संकेत करता है कि गोदाम में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं हो रही थीं।जांच टीम ने अपनी कार्रवाई के बाद जिलाधिकारी को पूरी रिपोर्ट भेजने की तैयारी कर ली है।
रिपोर्ट के आधार पर उच्च स्तर से मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने संकेत दिए हैं कि इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।छापेमारी के दौरान गोदाम कर्मचारियों की गतिविधियां संदिग्ध रहीं। जैसे ही टीम गोदाम पहुंची, कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। कई कर्मचारी सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। यह भी अंदेशा है कि गोदाम में मिलीभगत से राशन की हेराफेरी कर काला बाजारी की जा रही थी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें