देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग में हुए ट्रांसफर के बाद गेस्ट टीचर के पद प्रभावित हुए हैं, जिसको लेकर गेस्ट टीचरों में आक्रोश देखने को मिल रहा है, और इसी के चलते 2 अगस्त से गेस्ट टीचरों ने प्रदेश स्तरीय महा आंदोलन देहरादून में करने को लेकर ऐलान कर दिया है,
गेस्ट टीचरों का कहना है कि वर्तमान में माध्यमिक शिक्षा में हस्तांतरण के कारण लगभग 2000 से अतिथि शिक्षक प्रभावित हुए हैं, जो विगत 9 वर्षों से माध्यमिक विद्यालय में शिक्षण कार्य कर रहे हैं, अपने सुरक्षित भविष्य को देखते हुए अतिथि शिक्षक संगठन द्वारा लगातार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत से मुलाकात की गई और उनके द्वारा जो आश्वासन दिए गए उन पर कोई अम्ल आज तक नहीं हुआ है,
जिसके चलते सुरक्षित भविष्य को देखते हुए अतिथि शिक्षक 2 अगस्त से आंदोलन का रूप करेंगे। एक दिन पहले ही शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने 1000 पदों पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति करने का ऐलान किया था, लेकिन जिस तरीके से अतिथि शिक्षकों का भविष्य असुरक्षित है, उसको लेकर जो आंदोलन 2 अगस्त से होगा, ऐसे में देखना यही होगा कि आखिरकार किस तरीके से अपने सुरक्षित भविष्य को लेकर अतिथि शिक्षक इस आंदोलन
में प्रतिभा करते है
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें