कृषि, उद्यान पशुपालन भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी
देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने समूह-ग के अंतर्गत कृषि, उद्यान पशुपालन विभाग भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। इस पर शनिवार से आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत के मुताबिक, सात जनवरी को यह परीक्षा कराई गई थी।
इसके प्रथम प्रश्न पत्र सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन एवं सामान्य हिंदी और दूसरे वैकल्पिक कृषि, जीव विज्ञान, उद्यान की परीक्षा के चारों प्रश्न पत्रों की उत्तर कुंजी वेबसाइट पर जारी की गई है। 13 जनवरी से 19 जनवरी तक इस पर ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। प्रति प्रश्न आपत्ति के लिए 50 रुपये शुल्क तय किया गया है। इनका निस्तारण करने के बाद परिणाम जारी होगा।
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय की ओर से बीती सात जनवरी को 38 केंद्रों में आयोजित की गई उत्तराखंड राज्य पात्रता परीक्षा के सभी विषयों के प्रश्नपत्रों की उत्तर कुंजिका जारी कर दी गई है। यू-सेट के सदस्य सचिव प्रो. हरीश चंद्र सिंह बिष्ट ने बताया किषhttps://www.usetonline.co.in पर उत्तर कुंजिका अपलोड की गई है। उक्त लिंक कुमाऊं विवि की वेबसाइट https://www.kunainital.ac.in पर भी उपलब्ध है। उत्तर कुंजिका के संबंध में अभ्यर्थी अपने प्रत्यावेदन यू-सेट के पोर्टल के माध्यम से प्रेषित कर सकते है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें