विद्यालयी शिक्षा विभाग के कार्यालयों / विद्यालयों हेतु सृजित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के रिक्त पदों (मृत संवर्ग) को आउटसोर्स के पदों में परिवर्तित किये जाने के सम्बन्ध में । महोदय,
कृपया उपर्युक्त विषयक निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा, उत्तराखण्ड देहरादून के पत्र संख्या-03(02)/29/23742 / आउटसोर्स / 2022-23, दिनांक- 13.03.2023 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके माध्यम से विद्यालयी शिक्षा विभाग के कार्यालयों/ विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी / स्वच्छक के कुल स्वीकृत 7881 पदों के सापेक्ष रिक्त 4331 पदों (मृत संवर्ग) में से न्यून आवश्यकतानुरूप 2364 पदों को आउटसोर्स के पदों में परिवर्तित करते हुये उक्त पदों पर आउटसोर्स के माध्यम से भरे जाने का प्रस्ताव शासन को उपलब्ध कराया गया है।
2- प्रश्नगत प्रकरण के सम्बन्ध में शासन स्तर पर सम्यक् विचारोपरान्त लिये गये निर्णय के क्रम में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि विद्यालयी शिक्षा विभाग के अन्तर्गत निम्नलिखित तालिकानुसार राज्य / मण्डल / जनपद / विकासखण्ड कार्यालयों तथा राजकीय हाईस्कूल / इण्टरमीडिएट कालेजों के कार्यालयों / विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी / स्वच्छक के 2364 पदों को प्रस्तर 03 में वर्णित शर्तों के अधीन आउटसोर्स के माध्यम से भरे जाने की एतत्द्वारा स्वीकृति प्रदान की जाती है:-
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें