हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट स्तर पर परिषदीय परीक्षा परीक्षाफल सुधार परीक्षा (द्वितीय) 2024 अथवा परिषदीय परीक्षा 2025 में सम्मिलित होने हेतु निर्देश।
उपर्युक्त विषयक हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट स्तर पर परिषदीय परीक्षा परीक्षाफल सुधार परीक्षा (द्वितीय) वर्ष 2024 अथवा परिषदीय परीक्षा 2025 में सम्मलित होने के सम्बन्ध में विद्यालयों के द्वारा लगातार परिषद् कार्यालय से दूरभाष पर सम्पर्क किया जा रहा है। उक्त के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा निर्देश निम्नवत प्रेषित किये जा रहे हैं।
शासनादेश संख्या : RTI-312/XXIV-4-2023-01(01)2016 TC, माध्यमिक शिक्षा अनुभाग 4, दिनांक 26 मई 2023 में संलग्न अधिसूचना संख्या: 311/XXIV-4-2023-01(01)2016 TC दिनांक 26 मई 2023 के द्वारा प्रख्यापित “उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् परिष्कार विनियम 2023” के वर्णित प्राविधानों के क्रम में इस परिषद् द्वारा हाईस्कूल (कक्षा 10) एवं इण्टरमीडिएट (कक्षा 12 एवं केवल कृषि वर्ग के लिये कक्षा 11 सहित) परिषदीय परीक्षा 2024 में माह जुलाई 2024 में हाईस्कूल (कक्षा 10) एवं इण्टरमीडिएट (कक्षा 12 एवं
केवल कृषि वर्ग के लिये कक्षा 11 सहित) ‘परीक्षाफल सुधार परीक्षा’ का आयोजन किया गया। जिसका
परीक्षाफल 14 अगस्त 2024 को घोषित किया जा चुका है।
01- परीक्षा में सम्मिलित होने की प्रक्रिया एवं शर्ते :-
यदि हाईस्कूल (कक्षा 10) एवं इण्टरमीडिएट (कक्षा 12 एवं केवल कृषि वर्ग के लिये कक्षा 11 सहित) परिषदीय परीक्षा 2024 में अनुत्तीर्ण कोई परीक्षार्थी परीक्षाफल सुधार परीक्षा (प्रथम) माह जुलाई 2024 में भी किसी कारण उत्तीर्ण नहीं हुआ हो तो उक्त शासनादेश में वर्णित व्यवस्था के क्रम में उसे निम्नवत प्रक्रिया से हाईस्कूल (कक्षा 10) अथवा इण्टरमीडिएट (कक्षा 12 एवं केवल कृषि वर्ग के लिये कक्षा 11 सहित) परीक्षाफल सुधार परीक्षा (द्वितीय) अथवा सम्पूर्ण विषयों के साथ परिषदीय परीक्षा 2025 में सम्मिलित किया जा सकेगा इस प्रक्रिया में वही परीक्षार्थी सम्मिलित हो सकेंगे जो उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की
परीक्षाफल सुधार परीक्षा 2024 (प्रथम) अथवा परीक्षाफल सुधार परीक्षा 2023 (तृतीय) में अनुत्तीर्ण हुए हैं। (i) परीक्षार्थी प्रथम अवसर की परीक्षाफल सुधार परीक्षा में लिए गए विषय / विषयों के साथ दूसरे अवसर में आगामी वर्ष (मार्च-अप्रैल 2025) की मुख्य परिषदीय परीक्षा के साथ आयोजित होने वाली परीक्षाफल सुधार परीक्षा में सम्मिलित हो सकता है। किन्तु ऐसी स्थिति में परीक्षार्थी द्वितीय अवसर की परीक्षाफल सुधार परीक्षा में व्यक्तिगत परीक्षार्थी के रूप में ही सम्मिलित हो सकेगा।
अथवा
(ii) परीक्षार्थी प्रथम अवसर की परीक्षाफल सुधार परीक्षा में उत्तीर्ण न होने पर यदि वह चाहे तो इस वर्ष (2025) की हाईस्कूल (कक्षा 10) / इण्टरमीडिएट (कक्षा 12) की मुख्य परीक्षा में समस्त विषयों के साथ भी परीक्षा में संस्थागत अथवा व्यक्तिगत रूप से आवेदन कर सकेगा।
उक्त बिन्दु । के सम्बन्ध में यह स्पष्ट करना है कि यदि कोई परीक्षार्थी परीक्षाफल सुधार परीक्षा द्वितीय (माह मार्च-अप्रैल 2025) में सम्मिलित होना चाहता है तो वह केवल व्यक्तिगत परीक्षार्थी के रूप में ही इस परीक्षा में सम्मिलित हो सकेगा। ऐसी स्थिति में उसे अपना आवेदन पत्र व्यक्तिगत परीक्षार्थियों हेतु निर्धारित विद्यालयों/अग्रसारण केन्द्रों से ही भरने की अनुमति होगी। परीक्षार्थी को दूसरे अवसर की
परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए परिषद् द्वारा निर्धारित समयावधि के अंतर्गत आवेदन एवं निर्धारित परीक्षा
शुल्क तथा प्रमाणपत्र-सह-अंकपत्र शुल्क व्यक्तिगत आवेदन प्रक्रिया हेतु निर्धारित विद्यालय/अग्रसारण
केन्द्र में जमा करना होगा।
उक्त विन्दु ii में वर्णित व्यवस्था के अनुसार यदि परीक्षार्थी समस्त विषयों के साथ इस वर्ष (2025) की हाईस्कूल (कक्षा 10) / इण्टरमीडिएट (कक्षा 12) की मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होना चाहता है तो वह इस परीक्षा में संस्थागत छात्र के रूप में सम्मिलित हो सकेगा। यदि परीक्षाफल सुधार परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने के उपरान्त सम्पूर्ण विषयों के साथ व्यक्तिगत परीक्षार्थी के रूप में सम्मिलित होना चाहता है तो उसे अपना आवेदन पत्र व्यक्तिगत परीक्षार्थियों हेतु निर्धारित विद्यालयों/ अग्रसारण केन्द्रों से ही भरने की अनुमति होगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें