विद्यालयी शिक्षा विभाग के अन्तर्गत उत्तराखण्ड राज्य शैक्षिक (प्रशासनिक संवर्ग) सेवा में चयन वर्ष 2022-23, चयन वर्ष 2023-24 एवं चयन वर्ष 2024-25 में अपर शिक्षा निदेशक के रिक्त पदों के सापेक्ष पदोन्नति किए जाने के संबंध में कार्मिक एवं सतर्कता विभाग उत्तराखण्ड शासन के अर्द्धशासकीय पत्र संख्या-235347, दिनांक 28.08.2024 द्वारा उपलब्ध करायी गयी विभागीय पदोन्नति समिति की संस्तुति के क्रम में संयुक्त शिक्षा निदेशक / समकक्ष पद (वेतनमान 123100-215900, लेवल-13) पर कार्यरत निम्नवत् तालिका में अंकित अधिकारियों को अपर शिक्षा निदेशक (वेतनमान 131100-216600, लेवल-13 ‘क’) के पद पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से पदोन्नत किए जाने की एतद्वारा श्री राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं:-
अधिकारी का नाम
वर्तमान तैनाती स्थल
श्रीमती आशा रानी पैन्यूली
संयुक्त शिक्षा निदेशक, एस०सी०आर०टी०, देहरादून।
श्री अशोक कुमार जुकारिया
मुख्य शिक्षा अधिकारी, पिथौरागढ़।
श्री रघुनाथ लाल आर्य
संयुक्त शिक्षा निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक, उत्तराखण्ड ।
श्री अम्बादत्त बलोदी
मुख्य शिक्षा अधिकारी, अल्मोड़ा।
डॉ० मुकुल कुमार सती
अपर राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा, उत्तराखण्ड / संयुक्त शिक्षा निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, उत्तराखण्ड ।
उपरोक्त पदोन्नत अधिकारियों की तैनाती आदेश पृथक से निर्गत किए जायेंगे।
3- तैनाती आदेश निर्गत होने तक उपरोक्त तालिका के क्रमांक 2 एवं 4 पर अंकित अधिकारियों (श्री अशोक कुमार जुकारिया एवं श्री अम्बादत्त बलोदी) द्वारा अपर शिक्षा निदेशक / समकक्ष पद पर कार्यालय महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा, उत्तराखण्ड में कार्यभार ग्रहण किया जाएगा। तालिका में अंकित शेष अधिकारियों (श्रीमती आशा रानी पैन्यूली, श्री रघुनाथ लाल आर्य एवं डॉ० मुकुल कुमार सती) द्वारा अपने वर्तमान तैनाती स्थल पर ही अपर शिक्षा निदेशक / समकक्ष रिक्त पद के सापेक्ष कार्यभार ग्रहण किया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें