वर्ष 2024-25 के कक्षा 09 एवं कक्षा 11 में अध्ययनरत संस्थागत छात्र-छात्राओं का पंजीकरण शुल्क राजकोष में जमा करने की अवधि विस्तारित किये जाने विषयक ।
उपरोक्त विषयक इस कार्यालय के पत्रांक उ०वि०शि०प०/ पंजीकरण /238/ 2024-25 दिनांक 23/09/24 का संदर्भ ग्रहण करें जिसके द्वारा विद्यालयों में वर्तमान शिक्षा सत्र 2024-25 में कक्षा 09 एवं कक्षा 11 में अध्ययनरत सभी संस्थागत छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन पंजीकरण किये जाने तथा पंजीकरण शुल्क दिनांक 16 अक्टूबर 2024 तक राजकोष में जमा किये जाने के निर्देश दिये गये थे। इस संदर्भ में विभिन्न विद्यालयों के द्वारा तकनीकी कारणों से शुल्क राजकोष में जमा
करने में व्यवधान होने के दृष्टिगत शुल्क जमा करने की तिथि बढाये जाने का अनुरोध किया जा
रहा है।
अतः सम्यक विचारोपरान्त पंजीकरण शुल्क राजकोष में जमा किये जाने की अवधि विस्तारित किये जाने का निर्णय लिया गया है। पंजीकरण शुल्क संशोधित तिथि दिनांक 30 अक्टूबर 2024 तक राजकोष में जमा किया जा सकेगा। निर्धारित अन्तिम तिथि के पश्चात कोई शुल्क जमा करने की
अनुमति नहीं होगी। ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया हेतु पृथक से निर्देश जारी किये जायेंगे। भवदीय
C01412024
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें