ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान कोविड-19 डयूटी करने वाले शिक्षकों/कार्मिकों को महोदय, उपार्जित अवकाश स्वीकृत किये जाने के संबंध में।
उपर्युक्त विषयक, श्री अनिल कुमार नौटियाल, अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ, देहरादून द्वारा अपने पत्र- 31.01.2024 द्वारा अवगत कराया गया है कि अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत कतिपय कार्मिकों द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान ग्रीष्मकालीन अवकाश में विभागीय आदेशों के अनुपालन में कार्य किया गया। उनके द्वारा ऐसे शिक्षकों / कर्मचारियों को राजकीय शिक्षकों की भांति उपार्जित अवकाश स्वीकृत करने का अनुरोध किया गया है।
तक्रम में आपको निर्देशित किया जाता है कि अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों तथा कार्मिको जिनके द्वारा विभागीय आदेशों के अनुपालन में कोविड 19 अवधि के दौरान ग्रीष्मकालीन अवकाशों में कार्य किया गया है। ऐसे शिक्षकों/ कार्मिकों को ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि का उपार्जित अवकाश स्वीकृत करने हेतु नियमानुसार अग्रेत्तर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें