यात्रियों के लिए बड़ी खबर यहां से चलेगी स्पेशल ट्रेन. देखें टाइम टेबल
देहरादून वासियो के लिए रेलवे से बड़ी खबर आ रही है प्रयागराज में लगने वाले कुंभ मेले को देखते हुए रेल प्रशासन ने देहरादून (फाफामऊ)प्रयागराज के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है यह ट्रेन 18 जनवरी से ट्रेन संख्या 04316 प्रयागराज रेलवे स्टेशन के लिए देहरादून से सुबह 8:10 पर छूट कर हरिद्वार 10:05 नजीबाबाद 11:10 मुरादाबाद 12:50 बरेली जंक्शन पर दोपहर 12:25 से छूटकर शाम 6:30 पर लखनऊ तथा रात्रि में 8:15 पर रायबरेली होते हुए 11:50 पर फाफामऊ जंक्शन पर पहुंचेगी वापसी में यह ट्रेन 04315 सुबह फाफामऊ जंक्शन से 6:30 पर छूट कर 8:30 पर रायबरेली
र सुबह 10:40 पर लखनऊ दोपहर 2:40 पर बरेली दोपहर 4:25 पर मुरादाबाद शाम 5:55 पर नजीबाबाद तथा शाम 7:10 पर हरिद्वार होते हुए यह ट्रेन रात्रि 9:30 पर देहरादून पहुंचेगी यह गाड़ी देहरादून से 18 जनवरी 21 जनवरी 24 जनवरी 9 फरवरी 16 फरवरी 23 फरवरी 6 ट्रिप के लिए देहरादून से संचालित होगी जबकि वापसी में यह ट्रेन फाफामऊ से 19 जनवरी 22 जनवरी 25 जनवरी 10 फरवरी 17 फरवरी 24 फरवरी को संचालित होगी इसमें एसी जनरल और स्लीपर के कोच लगाए जाएंगे।।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें