व्यक्ति कोशिश करें तो क्या कुछ नहीं होता एक छोटी सी पहल बड़ा बदलाव करने की हिम्मत रखती हैं जी हाँ ऐसी ही छोटी छोटी पहल कर रहें हैं MDDA VC बंशीधर तिवारी जो देहरादून का ना केवल ग्रीन कवर बढ़ाने की कोशिश में जुटे हैं वही जल और ऊर्जा सरक्षण को लेकर भी कुछ अच्छी पहल उन्होंने शुरू की हैं
एमडीडीए लगाएगा सोलर लाइट
देहरादून और ऋषिकेश में एमडीडीए अब सोलर पावर का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने जा रही है… एमडीए के वीसी बंशीधर तिवारी ने बताया कि अब रोड किनारे जितनी भी लाइट लगाई जाएगी वह सभी सोलर चार्जर लाइट होगी इसके साथ ही जितने भी इन क्षेत्रों में ev पावर पॉइंट होंगे वह सभी अब सोलर पावर से ही संचालित किए जाएंगे… हमने एक एस्टीमेट बनाया है जिससे पता चला है कि इससे हमें बहुत ज्यादा फायदा होने जा रहा है…
VC MDDA बंशीधर तिवारी के अनुसार देहरादून में एक हाई मास्क लाइट का बिल बिजली विभाग को हम 5 से 6 हजार रूपए दें रहें हैं ऐसे में सोलर लाइट लगाए जाने से ना केवल बिजली की खपत कम होगी बल्कि MDDA का कोष भी कम खर्च होगा उनके अनुसार जो मौजूदा लाइट लगी भी है उन्हें भी हम कन्वर्ट करवा रहें हैं सोलर में.
VC MDDA के अनुसार ये तमाम बिल्डरो को भी निर्देश दिए गए हैं कि वो भी अपनी कॉलोनीयों के निर्माण में बाहर की लाइट सोलर पैनल की लगाए
वही पानी संरक्षण को लेकर भी देहरादून में MDDA VC की बड़ी पहल सामने आई हैं.देहरादून में भूगर्भीय जल क़ो रिचार्ज करने की कोशिशो के चलते लिखा निर्माण एजेंसीयो क़ो पत्र खाली गार्डन वाले इलाकों में टाइल लगाने की जगह ब्लॉक टाइल लगाने के निर्देश ताकि वर्षा जल जमीन के अंदर जाए इसके अलावा अब रूफ रेन वाटर हार्वेस्टिंग लगाने वालों के लिए रिचार्ज पिट बनाना भी होगा अनिवार्य ये तमाम निर्देश सरकारी निर्माण करने वालों के साथ ही प्राइवेट बिल्डरो के लिए भी लागू किया गया हैं
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें