उपनल कर्मियों के हक में बड़ी पहल, आंदोलन के दिनों का वेतन देगा सरकार; समान वेतन की फाइल भी अंतिम चरण में
देहरादून।
उपनल कर्मियों के लिए राज्य सरकार ने आज बड़ा और ऐतिहासिक निर्णय लिया है। लंबे समय से आंदोलनरत उपनल कर्मचारियों को बड़ा राहत देते हुए सरकार ने घोषणा की है कि आंदोलन के दिनों का वेतन भी जारी किया जाएगा। इन दिनों को अवकाश के रूप में एडजस्ट कर दिया गया है, जिससे कर्मियों के वेतन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री ने आज ही संबंधित फाइल को सीधा मंज़ूरी दे दी है, जिसके बाद आदेश जारी होने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि शासन स्तर पर सभी औपचारिकताएँ पूरी कर ली गई हैं।
इसी के साथ उपनल कर्मियों की एक और बड़ी मांग—समान वेतन का आदेश—भी अब बहुत जल्द जारी होने वाला है। जानकारी के मुताबिक यह फाइल अंतिम चरण में है और मुख्यमंत्री स्तर से इसकी स्वीकृति मिल गई है। आदेश किसी भी समय जारी हो सकता है।
उपनल कर्मियों के संगठनों ने सरकार के इस कदम का स्वागत करते हुए इसे न्यायपूर्ण निर्णय बताया है। उनका कहना है कि इससे हजारों परिवारों को राहत मिलेगी और कर्मियों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





