मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए रेड अलर्ट के चलते एवं आयुक्त गढ़वाल मंडल द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में चार धाम यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत दिनांक 01 अगस्त 2024 को चार धाम यात्रा के जो यात्री संबंधित जनपद में पहुँच गये हैं उनकी आगे यात्रा के लिए संबंधित ज़िले की ज़िलाधिकारी अपने स्तर से निर्णय लेंगे।हरिद्वार तथा ऋषिकेश में स्थित पंजीकरण केंद्र में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया कल स्थगित रहेगी।
अवगत कराना है कि जनपद रुद्रप्रयाग के हरेक क्षेत्र में निरन्तर बारिश हो रही है।
● विशेषकर केदारनाथ धाम यात्रा पैदल मार्ग में काफी तेज बारिश हुई है।
● फिलहाल केदारनाथ में स्थिति सामान्य है।
● पैदल मार्ग पर स्थित चौकी लिंचोली एवं चौकी भीमबली क्षेत्रान्तर्गत भारी बारिश के चलते पैदल मार्ग कुछ जगहों पर क्षतिग्रस्त हुए है। इन स्थानों में यात्रियों को सुरक्षित ठहराया गया है।
● ऊपरी क्षेत्र में हुई भारी बारिश के चलते गौरीकुण्ड एवं सोनप्रयाग में नदी का जल स्तर कुछ समय के लिए बढ़ने पर फिलहाल की स्थिति में कुछ कम हुआ है।
● जिला पुलिस व प्रशासन की टीमें अलर्ट स्थिति में हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें