उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर सरकार द्वारा खेल नीति के तहत खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न नौकरी देने के फैसले पर अमल शुरू कर दिया है कल 120 खिलाड़ियों द्वारा इसके तहत आवेदन किया था जिसमें से कुल 31 खिलाड़ियों को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनी समिति द्वारा चयन किया गया है जिसमे से सत्यापन के बाद नौकरी दें दी जाएगी
इन खिलाड़ियों को युवा कल्याण, खेल विभाग, पुलिस विभाग समेत अन्य विभागों में नौकरी दी जाएगी प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्य ने इसकी घोषणा की है
खेल नीति-2021 के अन्तर्गत अन्तर्राष्ट्रीय / राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता खिलाड़ियों को उत्तराखण्ड में राजपत्रित/अराजपत्रित पदों पर आउट ऑफ टर्न सेवायोजन प्रदान किये जाने हेतु बिन्दुवार
शासनादेश का विवरण
.
विवरण-
खेल नीति-2021 के अन्तर्गत अन्तर्राष्ट्रीय / राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता खिलाड़ियों को उत्तराखण्ड में राजपत्रित / अराजपत्रित पदों पर आउट ऑफ टर्न सेवायोजन प्रदान किये जाने हेतु शासनादेश संख्या-728, दिनांक 14 सितम्बर, 2023
अन्तर्राष्ट्रीय / राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता खिलाड़ियों को उत्तराखण्ड में राजपत्रित /अराजपत्रित पदों पर आउट ऑफ टर्न सेवायोजन प्रदान किये जाने हेतु खेलों की प्रतियोगिताओं के आयोजन की अवधि में संशोधित शासनादेश संख्या-825, दिनांक 01 नवम्बर, 2023
अन्तर्राष्ट्रीय / राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता खिलाड़ियों को उत्तराखण्ड में राजपत्रित / अराजपत्रित पदों पर आउट ऑफ टर्न सेवायोजन प्रदान किये जाने हेतु खेलों में संशोधित शासनादेश संख्या-983, दिनांक 11 जनवरी, 2024
विज्ञाप्ति जारी
खेल निदेशालय, उत्तराखण्ड, देहरादून के द्वारा खेल नीति-2021 के अन्तर्गत अन्तर्राष्ट्रीय / राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता खिलाड़ियों को उत्तराखण्ड में राजपत्रित / अराजपत्रित पदों पर आउट ऑफ टर्न सेवायोजन प्रदान किये जाने हेतु विज्ञप्ति संख्या-1515, दिनांक 17 नवम्बर, 2023, विज्ञप्ति संख्या-1516, दिनांक 17 नवम्बर, 2023, सं० वि0 सं0-1569, दिनांक 22 नवम्बर, 2023, सं०वि० सं०-1709, दिनांक 18 दिसम्बर, 2023 एवं सं०वि० स0-1914, दिनांक 18 जनवरी, 2024 के द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये जिसके अन्तर्गत कुल 120 आवेदन पत्र खेल निदेशालय को प्राप्त हुये।
शासनादेशानुसार अन्तर्राष्ट्रीय / राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता खिलाड़ियों को उत्तराखण्ड में राजपत्रित / अराजपत्रित पदों पर आउट ऑफ टर्न सेवायोजन किये जाने हेतु चिन्हित विभाग एवं पदों का विवरण:-
स्क्रीनिंग समिति द्वारा की गई संस्तुति के अनुसार समस्त संगत शासनादेशों के आलोक में प्राप्त समस्त 120 आवेदन पत्रों कुल 31 आवेदकों को आउट ऑफ टर्न सेवायोजन प्रदान करने हेतु संस्तुति की गई।
खेल निदेशालय, उत्तराखण्ड द्वारा गठित समिति द्वारा प्राप्त आवेदनों पत्रों का स्क्रीनिंग कर कुल 31 चयनित आवेदन पत्र को शासन को प्रेषित किया गया जिसके क्रम में शासन के पत्र संख्या 221 दिनांक 26 फरवरी, 2024 एवं कार्यवृत्त संख्या-197 दिनांक 26 फरवरी, 2024 द्वारा उक्त चयनित आवेदन के सम्बन्ध में स्वीकृति / संस्तुति प्रदान की गयी है।
आउट ऑफ टर्न सेवायोजन चयनित अभ्यर्थियों के विभागवार विवरण-
चयनित कुल 31 आवेदन पत्र व संलग्न प्रमाण पत्र मूल रूप से पत्र के माध्यम से सम्बन्धित विभागों को उपलब्ध कराये गये जिसका विवरण निम्नवत है:-
1. खेल निदेशालय के कार्यालय आदेश सख्या 2263 दिनांक 26 फरवरी, 2024 द्वारा कुल 03 अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण-पत्र के सत्यापन किये जाने की कार्यवाही पूर्ण कर ली गयी है।
2. खेल निदेशालय के पत्र सख्या 2260 दिनांक 26 फरवरी, 2024 द्वारा कुल 05 अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण-पत्र युवा कल्याण विभाग को प्रेषित किये गये थे तथा विभाग द्वारा अवगत कराया गया है कि अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण-पत्र के सत्यापन किये जाने की कार्यवाही पूर्ण कर ली गयी है।
3. खेल निदेशालय के पत्र सख्या 2259 दिनांक 26 फरवरी, 2024 द्वारा कुल 08 अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण-पत्र गृह विभाग को प्रेषित किये गये।
4. खेल निदेशालय के पत्र सख्या 2258 दिनांक 26 फरवरी, 2024 द्वारा कुल 15 अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण-पत्र वन विभाग को प्रेषित किये गये।
चयन की कार्यवाही-
• वन विभाग एवं गृह विभाग के द्वारा अवगत कराया गया है कि चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण-पत्रों के सत्यापन की कार्यवाही गतिमान है।
खेल विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा कुल 31 सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति की संस्तुति विभिन्न विभागों को प्रेषित की गयी थी तथा खेल निदेशालय, उत्तराखण्ड के पत्र सख्या-2265 दिनांक 27 फरवरी, 2024 द्वारा पुलिस विभाग को कुल 31 चयनित अभ्यर्थियों के सत्यापन किये जाने हेतु पत्र प्रेषित किया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें