रेल यात्रियों को बड़ा झटका,देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, से चलने वाली 10 ट्रेन रहेगी निरस्त, कुछ होगी विलंबित।।
देहरादून से बड़ी खबर आ रही है यहां मोतीचूर-रायवाला स्टेशन के मध्य रेल ब्रिज संख्या 57 पर संरक्षा एवं सुरक्षा की द्रष्टि से मरम्मत एवं विकास कार्य हेतु ट्रैफिक एवं पॉवर ब्लाक के चलते अनेक
गाड़ियों के प्रभावित होगी जबकि कुछ ट्रेनों को निरस्त किया जाएगा।
गाड़ी संख्या 04374 ( देहरादून-सहारनपुर ) JCO दिनांक 07.10.2024 को निरस्त रहेगी I
गाड़ी संख्या 04373 ( सहारनपुर- देहरादून ) JCO दिनांक 07.10.2024 को निरस्त रहेगी I
गाड़ी संख्या 04362 ( ऋषिकेश-हरिद्वार ) JCO दिनांक 07.10.2024 को निरस्त रहेगी I
गाड़ी संख्या 04363 ( हरिद्वार- ऋषिकेश ) JCO दिनांक 07.10.2024 को निरस्त रहेगी I
शार्ट टर्मिनेट गाड़ियाँ ( Short Termination ) :-
गाड़ी संख्या 14632 (अमृतसर-देहरादून एक्सप्रेस ) JCO दिनांक 06.10.2024 का हरिद्वार स्टेशन तक ही संचालन किया जायेगा I हरिद्वार –देहरादून के मध्य गाड़ी का संचालन निरस्त रहेगा I
गाड़ी संख्या 14606 ( जम्मूतवी-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस ) JCO दिनांक 06.10.2024 का हरिद्वार स्टेशन तक ही संचालन किया जायेगा I हरिद्वार – योग नगरी ऋषिकेश के मध्य गाड़ी का संचालन निरस्त रहेगा I
गाड़ी संख्या 14888 ( बाढ़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस ) JCO दिनांक 06.10.2024 का हरिद्वार स्टेशन तक ही संचालन किया जायेगा I हरिद्वार – ऋषिकेश के मध्य गाड़ी का संचालन निरस्त रहेगा I शार्ट ओरिजनेट ( Short Originate ) :-
गाड़ी संख्या 14631 ( देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस ) JCO दिनांक 07.10.2024 का हरिद्वार से संचालन किया जायेगा I हरिद्वार –देहरादून के मध्य गाड़ी का संचालन निरस्त रहेगा I
गाड़ी संख्या 14605 ( योग नगरी ऋषिकेश- जम्मूतवी एक्सप्रेस ) JCO दिनांक 07.10.2024 का हरिद्वार से संचालन किया जायेगा I हरिद्वार – योग नगरी ऋषिकेश के मध्य गाड़ी का संचालन निरस्त रहेगा I
गाड़ी संख्या 14816 ( ऋषिकेश- श्री गंगानगर एक्सप्रेस ) JCO दिनांक 07.10.2024 का हरिद्वार से संचालन किया जायेगा I हरिद्वार – ऋषिकेश के मध्य गाड़ी का संचालन निरस्त रहेगा I
रिस्डयुलिंग ( Rescheduling ) :-
गाड़ी संख्या 12017 (नयी दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस ) JCO दिनांक 07.10.2024 का नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से 60 मिनट विलम्ब से संचालन किया जायेगा I
गाड़ी संख्या 14113 (सूबेदारगंज- देहरादून एक्सप्रेस ) JCO दिनांक 06.10.2024 का सुबेदारगंज रेलवे स्टेशन से 120 मिनट विलम्ब से संचालन किया जायेगा I
रेगुलेशन ( Regulation ) :-
गाड़ी संख्या 19031 (अहमदाबाद-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस ) JCO दिनांक 06.10.2024 का दिल्ली मण्डल में 75 मिनट नियंत्रित का संचालन किया जायेगा
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें