उत्तराखंड के इस जिले में बड़ी कार्रवाई, 154 बीघा अवैध प्लाटिंग पर चला धामी सरकार का बुलडोजर
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के मुताबिक धौलास रोड पर शिवपुरी गांव में 110 बीघा भूमि पर लेआउट पास कराए बिना प्लाटिंग कर दी गई थी। चालानी कार्रवाई के बाद भी प्लाटिंग बंद नहीं की गई और प्लाट बेचे जाने के क्रम भी शुरू कर दिया गया था। लिहाजा कार्रवाई करते हुए प्लाटिंग के लिए किए गए सीमांकन और मार्गों को ध्वस्त कर दिया गया।
वर्तमान में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने अवैध निर्माण पर अंकुश लगाने के लिए बिना लेआउट की प्लाटिंग को निशाने पर ले रखा है। ताकि किसी क्षेत्र में समुचित सड़क, नाली, पार्क आदि के बिना कोई रिहायश खड़ी न हो पाए। क्योंकि, इसका खामियाजा बाद में जलभराव आदि को लेकर वहीं के निवासियों को भुगतना पड़ता है।
लिहाजा, अवैध प्लाटिंग पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को एमडीडीए की टीम ने बड़े स्तर पर कार्रवाई करते हुए 154 बीघा के भूखंडों पर की गई प्लाटिंग को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया।एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के मुताबिक धौलास रोड पर शिवपुरी गांव में 110 बीघा भूमि पर लेआउट पास कराए बिना प्लाटिंग कर दी गई थी। चालानी कार्रवाई के बाद भी प्लाटिंग बंद नहीं की गई और प्लाट बेचे जाने के क्रम भी शुरू कर दिया गया था। लिहाजा, कार्रवाई करते हुए प्लाटिंग के लिए किए गए सीमांकन और मार्गों को ध्वस्त कर दिया गया।
इसी तरह कोल्हूपानी रोड पर 35 बीघा भूमि पर की गई अवैध प्लाटिंग पर भी जेसीबी चलाई गई। इसके ओल्ड शिव मंदिर सुभारती रोड पर 09 बीघा प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया।
एमडीडीए उपाध्यक्ष तिवारी ने कहा कि जहां प्लाटिंग ध्वस्त की जा रही है, वहां निगरानी भी की जाए। ताकि अवैध प्लाटिंग करने वालों को हतोत्साहित कर वैध प्लाटिंग को बढ़ावा मिल सके। कार्रवाई करने वाली टीम में सहायक अभियंता शैलेंद्र सिंह रावत, अवर अभियंता विपिन सैनी, सुपरवाइजर नरेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें