भगवानपुर से कांग्रेस विधायक ममता राकेश के बेटे और बेटी ने आज भाजपा का दामन थाम लिया वही जब ममता राकेश से इन तमाम बातों का कारण पूछा गया ममता राकेश ने सीधे तौर पर कहा कि “देखिए बच्चे बड़े हो रहें हैं अपना निर्णय खुद लेने को स्वतंत्र हैं मैं कांग्रेस की सिपाही हूँ और रहूंगी कांग्रेस ने हमें बहुत कुछ दिया हैं

बिटिया निर्विरोध निर्वाचित हो गई हैं बेटा चुनाव लड़ा लेकिन कांग्रेस के एक नेता जिन्हे राज्य मंत्री भी बनाया गया था कांग्रेस की सरकार में उनका ऑडियो वायरल हुआ और उन्होंने खुलकर अभिषेक का विरोध किया जिससे नाराज होकर अभिषेक ने ये फैसला लिया वही ममता राकेश ने खुद कहा की उनके बेटे बड़े हो गए हैं अपने राजनीतिक भविष्य का फैसला वह खुद करने के लिए सक्षम हैं”
साफ हैं पंचायत चुनाव के बाद कांग्रेस को बड़ा झटका, विधायक ममता राकेश के बेटा और बेटी भाजपा में शामिलहरिद्वार जिले में पंचायत चुनाव के परिणाम आने के बाद राजनीतिक नेताओं के चल रहे दल बदल अभियान में कांग्रेस को आज बड़ा झटका है। भगवानपुर से कांग्रेस विधायक ममता राकेश के बेटे अभिषेक राकेश और उनकी बेटी आयुषी राकेश भाजपा में शामिल हो गए हैं। लक्सर रोड स्थित जगजीतपुर में भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। बता दें कि ममता राकेश की बेटी पंचायत चुनाव में निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य चुनी गई हैं। वह भगवानपुर से ब्लॉक प्रमुख की दावेदारी भी कर रही हैं। इस मौके पर विधायक आदेश चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।बता दें कि जिला पंचायत की 44 में से 14 सीटें जीतने के बाद जोड़ तोड़ में जुटी भाजपा को बड़ी कामयाबी मिली है। परिणाम आने के बाद से अभी तक 14 नव निर्वाचित सदस्य भाजपा में शामिल हो चुके हैं।
कांग्रेस विधायक ममता राकेश के बेटी और बेटे ने बीजेपी का दामन आज थाम लिया ऐसे में कांग्रेस की मीडिया प्रभारी गरिमा माहरा दसोनी ने ममता राकेश के परिवार पर बड़े सवाल खडे कर दिए उन्होंने सीधे तौर पर इसे सत्ता की भूख बता दिया
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
