वन्य जीव हमलों मे राहत राशि बढ़ाने के कैबिनेट के फैसले का भट्ट ने किया स्वागत
देहरादून । भाजपा ने कैबिनेट बैठक में वन्य जीव हमले में जनहानि राशि को 10 लाख किए जाने का स्वागत किया है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री महेंद्र भट्ट ने मुख्यमंत्री धामी का आभार व्यक्त करते हुए, इस निर्णय को जनहित में बहुत जरूरी बताया।
उन्होंने कैबिनेट निर्णयों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वर्तमान में सामने आई मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाओं को लेकर हमारी सरकार गंभीर है। जिसमें रोकथाम के लिए लगातार उपाय भी किए जा रहे हैं। वावजूद इसके कई लोगों का इन हमलों में जान गंवाना या घायल होना बेहद चिंताजनक है। जिसमें मृतकों के परिजनों को दी जाने वाली 6 लाख की सहायता राशि को बढ़ाकर 10 लाख किया जाना सराहनीय कदम है । हालांकि जीवन अनमोल होता है, उसकी भरपाई नहीं की जा सकती है, लेकिन सरकार की तरफ से पीड़ित परिवारों की यह राशि एक शुरुआती मदद है। इससे पूर्व घायलों को लेकर भी पूर्णतया इलाज की घोषणा कर चुके हैं जो मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता और गंभीरता को दर्शाता है।
इसी तरह देहरादून में कैबिनेट द्वारा नियो ट्रेन प्रस्ताव की मंजूरी राजधानी क्षेत्र में पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन को बेहतर बनाने में बड़ा कदम होगा। इसी तरह राज्य की दुकानों एवं स्थापनों में महिला कर्मकारों को रात्रि पाली रात्रि 9.00 बजे से प्रातः 6.00 बजे तक कार्य करने की सशर्त छूट प्रदान करना, उत्तराखण्ड दुकान और स्थापन कानून में किए सुधार एवं अन्य विभागों की कई महत्वपूर्ण निर्णयों को भी जनहित में जरूरी बताया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





