भट्ट बोले युवा अतिथि शिक्षकों के भविष्य के साथ धोखा। पूर्व के अतिथि शिक्षकों से किये वायदे खोखले। नए अतिथि शिक्षक भर्ती का विरोध।
2015 से प्रदेश के राजकीय स्कूलों में अल्प वेतन में सेवा दे रहे अतिथि शिक्षकों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिये सरकार और शिक्षा मंत्री जी ने खोखले आश्वासन देने के अलावा कुछ नहीं किया और अब लगातार नए अतिथि शिक्षकों की भर्ती कर उनके भविष्य को भी बर्बाद किया जा रहा है। युवाओं का भविष्य को सुधारने का कार्य सरकार का है किंतु युवा अतिथि शिक्षकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। यह बात माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष अभिषेक भट्ट ने कही।
उन्होंने कहा कि माध्यमिक अतिथि शिक्षकों की मांगों को पूरा करने और उनकी मूलभूत समस्याओं के निस्तारण को लेकर शिक्षा मंत्री जी द्वारा पिछले डेड साल से आश्वासन दिया जा रहा किन्तु अभी तक एक भी आश्वासन धरातल पर नहीं उतरा। उन्होंने कहा कि 14 अगस्त 2024 को हड़ताल अवधि के दौरान शिक्षा मंत्री जी ने दो कैबिनेट बैठक में वेतन वृद्धि किये जाने, 50 दिन के अंदर 2015 से नियुक्त अतिथि शिक्षकों के पदों को सुरक्षित किये जाने, 100 दिन के अंदर प्रभावित व्यायाम अतिथि शिक्षकों के समायोजन किये का आश्वासन दिया।
किन्तु अभी तक पूरा नहीं हुआ। वहीं 26 नवम्बर को शिक्षा निदेशालय में शिक्षा मंत्री जी की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें शासन और निदेशालय के सभी अधिकारी मौजूद थे। बैठक में संघ के प्रतिनिधिमंडल के सामने 2015 से नियुक्त अतिथि शिक्षकों के पदों को सुरक्षित किये जाने, वेतन 35 हजार किये जाने, चिकित्सा अवकाश सहित अन्य मांगों पर सहमति बनी। जिसका कार्यवृत भी जारी हुआ। लेकिन 4 माह गुजर जाने पर भी अभी तक कोई मांग धरातल पर नही उतरी। शिक्षा मंत्री जी ने जितनी बार आश्वासन दिया सब अभी तक खोखले हैं। अभिषेक भट्ट ने कहा कि प्रदेश में एलटी और प्रवक्ता में करीब 4 हजार अतिथि शिक्षक 10 सालों से अल्प वेतन में अपनी सेवाएं दे रहे हैं किंतु सरकार ने अभी तक कोई भी कार्य अतिथि शिक्षकों के हित मे नही किया बल्कि इसके विपरीत अतिथि शिक्षकों के शोषण वाले आदेश जरूर निकाले जा रहे हैं जिससे अतिथि शिक्षकों में भारी आक्रोश और नाराजगी है। शिक्षा मंत्री जी जल्द अपना वायदा पूरा करे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
