‘भारत रत्न’, वाजपेयी जन्म शताब्दी को भाजपा, “अटल स्मृति वर्ष” आयोजनों से मनाएगी
प्रदेश स्तरीय समिति गठित, कार्यक्रम जारी
देहरादून । भाजपा, ‘भारत रत्न’, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष को “अटल स्मृति वर्ष”आयोजन द्वारा व्यापक स्वरूप में मनाने जा रही है। जिसके अंतर्गत विधानसभा स्तर कर अटल स्मृति सम्मेलन, मूर्ति स्थलों पर स्वच्छता कार्य एवं दीप प्रज्वलन, कृत्यों आधारित प्रदर्शनी, कवि सम्मेलन, विभिन्न प्रतियोगिता कार्यक्रम संपन्न होंगे। जिनके सफल संचालन के लिए प्रदेश महामंत्री श्री तरुण बंसल के संयोजन में 6 सदस्यीय प्रदेश समिति का गठन किया गया हैं।
कार्यक्रम के संबंध में प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने कहा कि यह वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी वर्ष है, जिनके दूरदर्शी नेतृत्व में भारत 21वीं सदी में अग्रसर हुआ। उनके सुशासन की विरासत में पोखरण-द्वितीय परियोजना, कारगिल युद्ध के दौरान उनका नेतृत्व और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का शुभारंभ जैसी महत्वपूर्ण उपलब्धियां शामिल हैं। उनकी विरासत को सम्मान देने और नागरिकों को प्रेरित करने के लिए यह अभियान चलाया जाएगा। जो संवाद, सांस्कृतिक और शासन केंद्रित पहलों के माध्यम से उनके जीवन, उपलब्धियों और चिरस्थायी मूल्यों को उजागर करेगा। साथ ही याद दिलाया कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने भावपूर्ण संदेश में लिखा था कि 25 दिसंबर का दिन भारतीय राजनीति और भारतीय जनमानस के लिए एक तरह से सुशासन का अटल दिवस है। देश उन्हें आदर्श विभूति के रूप में याद कर रहा है। सौम्यता, सहजता और सहृदयता के साथ उनकी राजनीति और उनके योगदान के प्रति देश कृतज्ञ है।
प्रदेश महामंत्री श्री कुंदन परिहार द्वारा जारी कार्यक्रम में प्रदेश नेतृत्व का मंतव्य स्पष्ट किया गया है। जिसमें प्रमुख है, अटल जी की राजनीतिक यात्रा एवं सुशासन में उनके योगदान का उत्सव मनाना, जिसमें बुनियादी ढांचे, विदेश नीति और जन कल्याण के क्षेत्र में किए गए महत्वपूर्ण सुधार शामिल हैं। बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक कार्यकर्ताओं को संगठित करके पार्टी संगठन को मजबूत करना, विकसित भारत की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए राष्ट्रव्यापी सहभागिता के लिए अटल के राष्ट्र-प्रथम मूल्यों को उजागर कर नागरिकों एवं युवाओं को प्रेरित करना। उन्होंने स्पष्ट किया कि मंत्री, विधायक समेत सभी मोर्चा एवं निर्वाचित प्रतिनिधि अभियान की योजना एवं क्रियान्वयन में सक्रिय रूप से सहभागिता करेंगे।
प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर चौहान ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रसाद नड्डा एवं मा. प्रदेश अध्यक्ष श्री महेन्द्र भट्ट के निर्देशानुसार अटल जन्म शताब्दी वर्ष पर राज्य में यह कार्यक्रम आयोजित होंगे। प्रदेशाध्यक्ष के निर्देश पर बनाई गई प्रदेश समिति में प्रदेश संयोजक के रूप में प्रदेश महामंत्री श्री तरुण बंसल, सह संयोजक के रूप में श्री नलिन भट्ट, श्रीमती दीपिका वोहरा, श्री नवीन ठाकुर, श्री भारत भूषण चुग एवं श्री संदीप गोयल शामिल हैं।
अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि जिले एवं मंडल स्तर पर संचालन समिति गठित कर कार्यशाला आयोजित की जाएंगी। 24 दिसंबर को भारत रत्न श्रद्धेय श्री अटल जी की स्मृति में सभी प्रतिमाओं एवं स्मारकों की सफाई एवं रखरखाव, उसी शाम अटल जी की प्रतिमा या चित्र के सामने जिला भाजपा कार्यालयों में दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में सभी विधानसभा क्षेत्रों में 25 से 31 दिसंबर तक अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन होगा, जिसमें 3 वक्ता भारत रत्न श्री अटल जी के व्यक्तित्व एवं उपलब्धियों के विभिन्न पहलुओं को प्रस्तुत करेंगे।
वहीं पार्टी कार्यालयों, स्थानीय निकाय कार्यालयों और सार्वजनिक स्थानों पर सात दिवसीय अटल स्मृति प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। सभी नगर निगमों एवं नीति अनुसंधान संस्थानों में सुशासन सम्मेलन का आयोजन, जिला स्तर पर एवं प्रमुख शहरों में कवि सम्मेलन, चित्रकला प्रतियोगिता, ग्राफिक्स एवं रील प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा।
मनवीर चौहान
प्रदेश मीडिया प्रभारी
भाजपा, उत्तराखंड

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





