– भगवानपुर ब्लाक प्रमुख ने लगाए गंभीर आरोप
– रुड़की इलाके के भगवानपुर ब्लाक की ब्लाक प्रमुख करुणा कर्णवाल (भाजपा समर्पित) ने अपने ताऊ पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल पर प्रेस वार्ता के दौरान आज गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि वह घर पर रहती है। घर पर उनको प्रताड़ित किया गया है ।
सभी कामकाज पूर्व विधायक देखते हैं। आरोप है कि उनके कोरे कागजात पर हस्ताक्षर करवाए है और उनके खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा कायम करवाने का काम भी किया है। उनके घर पुलिस भिजवाई है। बताया कि उनका जाति प्रमाण पत्र उनके ताऊ पूर्व विधायक ने अपने कब्जे में करके रखा हुआ है। कई बार मांगने पर भी नहीं लौटाया। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वो अब ब्लाक की सभी जिम्मेदारियों को खुद निभाएंगी और उन्हें सरकार से सहयोग की पूरी उम्मीद है।
वही ब्लाक प्रमुख करुणा कर्णवाल की मां सुमन कर्णवाल ने कहा कि देशराज कर्णवाल ने मेरी बेटी को नाम का प्रमुख बनाया ब्लॉक प्रमुख बनाकर मेरी बेटी से झाड़ू पोछा लगवाया और नौकरानियों की तरह से काम करवाया है।
मामले में
पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि वो कहीं बाहर है। पूछने पर उन्होंने फोन पर बताया कि भगवानपुर से कांग्रेस विधायक ममता राकेश और भाजपा नेता सुबोध राकेश मिलकर उनके साथ ये खेल खेला है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें