भगवान बदरीविशाल बाबा केदारनाथ के दर्शन को पहुंची सपा सांसद डिंपल यादव एवं परिजन
देहरादून 6 नवंबर। उत्तराखंड की बेटी समाजवादी पार्टी की तेजतर्रार नेता मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव रविवार पूर्वाह्न भगवान केदारनाथ तथा रविवार देर शाम बदरीविशाल के दर्शन को पहुंची वह बिना लाव -लश्कर साधारण तीर्थयात्री की तरह बदरीनाथ- केदारनाथ पहुंची थी उन्होंने दर्शन का आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं कराया था।
हालांकि सांसद होने से वह प्रोटोकॉल शासन की जिम्मेदारी है उत्तराखंड की बेटी होने के नाते वैसे भी लोगों ने उनका भरपूर सम्मान किया।
रविवार पूर्वाह्न सांसद डिंपल यादव केदारनाथ पहुंची केदारनाथ मंदिर में दर्शन किये रूद्राभिषेक पूजा की जलाभिषेक किया। तथा सभी पूजाओं में शुल्क अदाकर ही शामिल हुई।
केदारनाथ के पुजारी शिवलिंग से आशीर्वाद लिया। रविवार देर शाम डिंपल यादव केदारनाथ से बदरीनाथ धाम पहुंची तो तीर्थयात्री एवं स्थानीय लोग ने उनका स्वागत किया तथा उनकी सादगी के कायल हो गये।
सांसद डिंपल यादव मूलरूप से पौड़ी गढ़वाल की निवासी है तथा पर्वत पुत्र हेमवती नंदन बहुगुणा के निकटतम एवं जाने-माने समाजवादी नेता उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मुलायम सिंह यादव के बड़े पुत्र पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से शादी से पहले वह डिंपल रावत थी उनके पिता सेना में कर्नल रेंक के अधिकारी थे।
सांसद डिंपल यादव अपनी माता व पिताजी के साथ केदारनाथ एवं बदरीनाथ पहुंची
रविवार देर शाम को बदरीविशाल पहुंच कर की बदरीविशाल की शयन आरती में शामिल हुई। उन्होंने बदरीनाथ मंदिर के पूजा काउंटर पर जाकर निर्धारित पूजाओं का शुल्क अदा किया इसी तरह अपने साथ आये सभी सदस्यों का पूजा शुल्क अदा किया
सुबह अपने परिजनों सहित आज सोमवार भगवान बदरीविशाल की प्रात:कालीन महाभिषेक पूजा में निर्धारित शुल्क अदाकर शामिल हुई।
तथा भगवान केदारनाथ तथा बदरीविशाल से जनकल्याण की कामना की तथा लखनऊ के लिए वापस हो गयी उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव प्रसिद्ध संगम स्थल देवप्रयाग पहुंचे थे एवं श्री राम मंदिर देवप्रयाग में दर्शन किये थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें