केदारनाथ उपचुनाव से पहले कांग्रेस के अंदर का मतभेद एक बार फिर से खुलकर सामने आ गया है… जहां पर कांग्रेस द्वारा केदारनाथ विधानसभा के लिए पर्यवेक्षकों की टीम बनाई गई थी.. उसे टीम को लीड गणेश गोदियाल कर रहे हैं
… वही गोदियाल ने केदारनाथ विधानसभा से प्रत्याशियों की लिस्ट भेजी और वह लिस्ट सीधे हाई कमान को भेज दी गई..जिसके बाद सवाल उठने लगे कि आखिर गणेश गोदियाल ने प्रदेश अध्यक्ष को क्यों प्रत्याशियों की लिस्ट नहीं भेजी.
.. जबकि अभी तक यही होता आया है कि जो भी पर्यवेक्षक होता है वह प्रत्याशियों की लिस्ट पहले प्रदेश अध्यक्ष को भेजता है… वही जब इस पूरी घटना को लेकर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से पूछा गया और कहा गया कि क्या एक बार फिर से कांग्रेस के अंदर मतभेद शुरू हो गया है…तो उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है कांग्रेस पूरी तरह से एक है और एक होकर चुनाव लड़ने जा रही है इसके साथ उन्होंने कहा कि ऐसा होता है कि जिसे जो नियुक्त करता है वह उसी को अपनी रिपोर्ट भेजता है…
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें