दीपावली से पहले कर्मचारियों को मिलेगा बोनस और DA
देहरादून: प्रदेश के करीब एक लाख 65 हजार कर्मचारियों को दीवाली से पहले ही बोनस मिल जाएगा। दूसरी तरफ, केंद्र सरकार की तर्ज पर राज्य कर्मचारियों को डीए का लाभ भी मिलने की उम्मीद है। सरकार ने कर्मचारियों की दीवाली को खुशगवार बनाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार बोनस की फाइल मुख्यमंत्री कार्यालय भेज दी गई है। जबकि डीए पर भी कार्यवाही अंतिम दौर में है। मालूम हो कि बोनस का लाभ 4800 रुपये ग्रेड-पे में आने वाले करीब सवा लाख कर्मचारियों को मिलेगा, जबकि डीए के दायरे में 1.65 लाख कर्मचारी आएंगे।
दीवाली बोनस को लेकर सीएम से की वार्ताः उत्तराखंड सचिवालय संघ ने 5400 तक ग्रेड-पे प्राप्त करने वाले अराजपत्रित कर्मचारियों को भी दीवाली बोनस का लाभ देने की मांग की। मंगलवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री धामी को ज्ञापन सौंपते हुए दीवाली से पहले बोनस और वेतन भुगतान सुनिश्चित कराने पर भी जोर दिया। सचिवालय संघ अध्यक्ष सुनील लखेड़ा और महासचिव राकेश जोशी ने कहा कि 31 अक्तूबर को दीवाली अवकाश घोषित किया जाए। वेतन का भी दीवाली से पहले भुगतान हो।
कर्मचारी संगठनों ने दीवाली से पहले समय पर वेतन भुगतान सुनिश्चित कराने की मांग की। साथ ही वेतन के साथ बोनस की भी मांग उठाई है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद अध्यक्ष अरुण पांडेय ने कहा कि इस बार दीवाली माह के आखिरी में है। ऐसे में कर्मचारियों को समय पर वेतन का भुगतान सुनिश्चित कराया जाए। ताकि कर्मचारी इस सबसे बड़े पर्व को पूरे परिवार के साथ पूरी तैयारी के साथ मना सकें।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें