नई टीम बनाने से पहले दिग्गजों का मन टटोल रहे अध्यक्ष, पार्टी के पूर्व मुख्यंमत्रियों से रायशुमारी
प्रदेश भाजपा की नई टीम अगस्त महीने में घोषित होगी। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्रियों और सांसदों से भी रायशुमारी कर रहे हैं।
दूसरी बार प्रदेश भाजपा की कमान संभालने के बाद महेंद्र भट्ट नई टीम बनाने से पहले पार्टी के दिग्गजों का मन टटोल रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्रियों, सांसदों से मुलाकात कर नई टीम पर रायशुमारी कर रहे हैं। पंचायत चुनाव के बाद अगस्त माह में भट्ट नई टीम की घोषणा कर सकते हैं।
2027 में जीत की हैट्रिक लगाने के लिए भाजपा अध्यक्ष मजबूत टीम तैयार करने में जुटे हैं। इसके लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा कर नई टीम के लिए रायशुमारी भी कर रहे हैं। अध्यक्ष पद संभालने के बाद भट्ट राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष के साथ ही अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह, सांसद अनिल बलूनी समेत पार्टी के अन्य नेताओं से मुलाकात कर नई टीम का खाका तैयार कर रहे हैं
भाजपा संगठन में पद होने के बावजूद जो पदाधिकारी सक्रिय व सांगठनिक दायित्व निभाने में सुस्त रहे, उन्हें पार्टी बाहर का रास्ता दिखाएगी। इसके अलावा संगठन में उन चेहरों को भी जिम्मेदारी से मुक्त किया जा सकता है, जिनके पास सरकार व पार्टी में दोहरे दायित्व हैं। वहीं, संगठन में अच्छा काम करने वाले पदाधिकारियों को प्रमोशन मिल सकता है। संगठन में नए चेहरों को जिम्मेदारी मिल सकती है। 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए संगठन में क्षेत्रीय व जातीय संतुलन बनाने पर भट्ट का फोकस रहेगा

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
