छठ पूजा से पहले यूपी-बिहार की ट्रेनों में भारी भीड़, सीटों की वेटिंग लिस्ट बढ़ी
छठ पर्व छह नवंबर को मनाया जाना है। देहरादून में उत्तर प्रदेश, बिहार और पूर्वोत्तर के काफी लोग रह रहे हैं। इन दिनों लोग पर्व को मनाने के लिए अपने घर लौट रहे हैं।
दिवाली के बाद छठ पूजा से पहले यूपी और बिहार जाने के लिए ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ हो रही है। रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों में सीटों के लिए भारी मारामारी हुई। चिंता की बात है कि ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट भी बढ़ गई है। जीआरपी को व्यवस्था बनाने में पसीने छूट गए।
यूपी के प्रयागराज, लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, आजमगढ़, आगरा, मेरठ, सहारनपुर आदि शहरों समेत बिहार के कई शहरों और अन्य राज्यों की ओर जाने और वाली ट्रेनों में सीटें फुल चल रहीं हैं।
अफरातफरी के दौरान एक व्यक्ति के चोटिल होने की सूचना है। छठ पर्व छह नवंबर को मनाया जाना है। देहरादून में उत्तर प्रदेश, बिहार और पूर्वोत्तर के काफी लोग रह रहे हैं। इन दिनों लोग पर्व को मनाने के लिए अपने घर लौट रहे हैं।
आईएसबीटी और रेलवे स्टेशन पर लोगों की भारी भीड़ जुट रही है। शनिवार सुबह से ही रेलवे स्टेशन पर आम दिनों से कई गुना लोग पहुंचे। दोपहर बाद हालत काफी खराब हुए। रेलवे स्टेशन पर काउंटर से लेकर प्लेटफार्म तक लोग अपना सामान लेकर पहुंच गए।
दोपहर बाद जितनी भी ट्रेनें देहरादून से निकली उनमें भारी संख्या में लोग सवार दिखे। पहले से रिजर्वेशन नहीं होने के कारण जनरल डब्बों में बैठने के लिए मारामारी हुई। दोपहर चार बजे प्लेटफार्म पर अपरातफरी जैसा माहौल था।
स्टेशन पर व्यवस्था बनाने के लिए काफी करनी पड़ी। रेलवे पुलिस के तैनात होने के बाद भी व्यवस्था नहीं बन पाई। रेलवे स्टेशन अधीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि इस दौरान प्लेटफार्म पर गिरने के कारण बिहार का एक यात्री भी घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें