चमोली और रुद्रप्रयाग में भालू की दहशत…तीन लोगों पर किया हमला, एक हालत गंभीर
चमोली और रुद्रप्रयाग में लोगों में भालू की दहशत है। भालू तीन लोगों पर हमला कर चुका है। इनमें एक की हालत गंभीर है।
चमोली और रुद्रप्रयाग में भालू की दहशत थम नहीं रही है। रविवार को भालू ने नंदानगर और पोखरी में एक महिला और एक व्यक्ति पर हमलाकर घायल कर दिया। व्यक्ति जंगल में बकरियां चराने गया था जबकि महिला जंगल घास लेने गई थी। सीक गांव का मोहन सिंह (48) बकरी चराने जंगल गया था। तभी वहां झाड़ी में छिपे भालू ने अचानक उस पर हमला कर दिया।
उसके साथ गांव के अन्य लोग भी थे। उनके चिल्लाने पर भालू जंगल की ओर भाग गया। ग्रामीण मोहन सिंह को सीएचसी नंदानगर लाए। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेस अस्पताल श्रीकोट (श्रीनगर) रेफर कर दिया गया। स्थानीय निवासी कुंवर सिंह ने प्रभावित परिवार को मुआवजा देने के साथ ही क्षेत्र में वन कर्मियों की गश्त बढ़ाने की मांग की। वहीं नगर पंचायत पोखरी के अंतर्गत गुनियाला गांव की एक महिला रुचि देवी (35) पत्नी मनोज कुमार सुबह नौ बजे अन्य महिलाओं के साथ घास काटने के लिए धमतोली के जंगल गई थी।
तभी घास काटते समय झाड़ी में छिपे भालू ने अचानक रुचि देवी पर हमला कर दिया। आसपास मौजूद अन्य महिलाओं के शोर मचाने पर भालू भाग गया। महिलाओं की सूचना पर ग्रामीण जंगल पहुंचे। रुचि देवी को 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी लाया गया। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. प्रियम गुप्ता ने बताया कि महिला के सिर और पेट पर भालू के नाखूनों से घाव हुए हैं। उपचार के बाद महिला को घर भेज दिया गया है
घटना के बाद क्षेत्र में कैमरा ट्रैप लगाए
रुद्रप्रयाग। अगस्त्यमुनि के बनियाड़ी गांव में रविवार को घास लेने गई मीना देवी (52) पर भालू ने हमला कर दिया। यह देख दूसरी महिला लक्ष्मी देवी (53) बेहोश हो गई। ग्रामीणों ने मीना और लक्ष्मी को अगस्त्यमुनि सीएचसी पहुंचाया। डॉ. शिवम ने बताया कि मीना को अधिक चोटें आई हैं। उनका उपचार चल रहा है। वहीं लक्ष्मी का रक्तचाप बढ़ जाने से वे बेहोश हो गई थीं। स्थिति सामान्य है उन्हें घर भेज दिया गया है। वन क्षेत्राधिकारी हरिशंकर रावत ने कहा कि घायल को मुआवजा देने की कार्रवाई की जा रही है। घटनास्थल का मुआयना किया गयाहै। कैमरा ट्रैप लगा दिए गए हैं। घटना की पुनरावृति न हो इसके लिए सुबह-शाम गश्त के लिए टीम भेज दी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





