मस्तराम घाट पर नहाते समय डूबा बीबीए का छात्र, दोस्तों के साथ चंडीगढ़ से आया था घूमने
युवक अपने दोस्तों के साथ ऋषिकेश आया था। लेकिन देर शाम गंगा में नहाते समय वह बह गया।
ऋषिकेश के मस्तराम घाट पर चंडीगढ़ से आया एक युवक गंगा के तेज बहाव में बह गया। एसडीआरएफ की टीम ने उसकी खोजबीन की, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
जानकारी के अनुसार, घटना करीब पांच बजे की है। डूबे हुए युवक की पहचान कुनाल वर्मा(20) पुत्र सुरेश वर्मा निवासी जीरकपुर, चंडीगढ़ के रूप में हुई है। वह बीबीए का छात्र है।
बताया गया कि युवक अपने चार दोस्तों के साथ चंडीगढ़ से ऋषिकेश घूमने आया था। शाम को मस्तराम घाट पर नहाते समय वह अचानक संतुलन खो बैठा और तेज धारा में बह गया। युवक की तलाश जारी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





