पैदल मार्ग पर शाम छह बजे के बाद आवाजाही पर रोक, तेज बारिश को देखते हुए लिया निर्णय
अब शाम छह बजे से अगले दिन सूर्योदय तक पैदल मार्ग पर सुरक्षा को देखते हुए आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी।
केदारनाथ पैदल मार्ग पर तेज बारिश के चलते रात को आवाजाही बंद कर दी गई है। सभी पड़ावों पर लाउडस्पीकर से एनाउंसमेंट भी किया जा रहा है। जिला आपदा प्रंबधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि क्षेत्र में हो रही तेज बारिश को देखते हुए रात को पैदल मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह से रोक दी गई है।
उन्होंने बताया कि रात को कुछ यात्री और घोड़ा-खच्चर संचालकों को रोका गया है। बताया कि अब शाम छह बजे से अगले दिन सूर्योदय तक पैदल मार्ग पर सुरक्षा को देखते हुए आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें