उत्तराखंड में पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर लगी रोक, चुनौतीपूर्ण रहेंगे अगले 15 दिन; ये है वजह
उत्तराखंड पुलिस के लिए आने वाले दिन चुनौतियों भरे हैं। प्रदेश में निकाय चुनाव होने वाले हैं। अभी आचार संहिता लगी है। पुलिसकर्मियों के लिए आने वाले दिनों में अवकाश निरस्त कर दिए हैं। उत्तराखंड निकाय चुनाव में 23 जनवरी को मतदान होगी। इसके बाद 25 जनवरी को मतगणना होनी है। वहीं 26 जनवरी को परेड होगी तो 28 तारीख से राष्ट्रीय खेलाें का आयोजन हो रहा है।
पुलिस विभाग के लिए अगले 15 दिन काफी चुनौतीपूर्ण रहेंगे। 23 जनवरी को निकाय चुनाव को लेकर मतदान, 25 को मतगणना, 26 जनवरी को परेड और 28 जनवरी को राष्ट्रीय खेलों को शुभारंभ होगा।
व्यस्तता को देखते हुए पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा चुनाव व राष्ट्रीय खेलों में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए बैठकों का दौर लगातार जारी है। अधिकारियों से लेकर कर्मचारी तक चुनाव व राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
23 को मतदान, 25 को मतगणना, 26 को परेड व 28 जनवरी को राष्ट्रीय खेल होने हैं शुरू
निकाय चुनाव के चलते जनपद में संवेदनशीन व अति संवेदनशील केंद्र व स्थलों की संख्या सबसे अधिक है। ऐसे में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी निकाय चुनाव में लगी हुई है। 23 जनवरी को निकाय चुनाव होने के बाद 25 जनवरी को मतगणना होनी है।
बैलेट पेपर से हो रहे हैं निकाय चुनाव
निकाय चुनाव बैलेट पेपर से हो रहे हैं, ऐसे में मतगणना 26 जनवरी प्रात: तक होने की संभावना है। इसके बाद 26 जनवरी को ध्वजारोहण, परेड व झांकी का आयोजन होगा, जिसमें मुख्यमंत्री सहित कई महानुभावों के पहुंचने की संभावना है। 26 जनवरी को परेड ग्राउंड में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी।
इसके बाद 28 जनवरी को राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देहरादून आ सकते हैं। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पूरी पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। इसके अलावा बाहर आ रहे खिलाड़ियों की सुरक्षा में भी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसके बाद अगले कुछ दिन स्पोर्ट्स कालेज व परेड ग्राउंड में खेल गतिविधियां होनी, जहां पुलिस हर समय तैनात रहेगी।
पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर लगी रोक
जनपद में लगातार बड़े कार्यक्रम के चलते पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है। पुलिस कार्यालय से लेकर थानों में तैनात पुलिसकर्मियों को अलग-अलग सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। पुलिसकर्मी रोटेशन पर ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। कुछ पुलिसकर्मियों की ड्यूटी खिलाड़ियों की निजी सुरक्षा में लगाई गई है, वहीं कुछ पुलिसकर्मी खेल मैदानों में तैनात रहेंगे
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें