“बद्रीनाथ पुलिस की सतर्कता से घर से लापता नाबालिग सकुशल बरामद, परिजनों के चेहरों पर लौटी मुस्कान”
दिनांक 06 जुलाई 2025 को थाना श्री बद्रीनाथ को एक चिंतित परिजन द्वारा सूचना दी गई कि उनका नाबालिग पुत्र बिना किसी पूर्व सूचना के दिल्ली को निकल गया है और उसकी संभावित लोकेशन श्री बद्रीनाथ क्षेत्र में पाई जा रही है।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नवनीत भंडारी के निर्देशन में पुलिस टीम सक्रिय हो गई। तकनीकी सर्विलांस, मोबाइल ट्रैकिंग और क्षेत्र में गहन सर्च अभियान के माध्यम से पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग को होटल जगाधरी से सकुशल बरामद कर लिया।
बरामद नाबालिग को थाने लाकर समझाइश दी गई और दस्तावेजी सत्यापन के उपरांत उसे सुरक्षित रूप से उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया।
परिजनों ने उत्तराखण्ड पुलिस, विशेषकर थाना बद्रीनाथ की टीम का दिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “हमारी उम्मीदें अब भी ज़िंदा हैं, क्योंकि चमोली पुलिस जैसे लोग रात-दिन हमारी सुरक्षा में लगे हैं।”

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
