83 घंटे बाद खुला बदरीनाथ हाईवे: फंसे यात्रियों ने ली राहत की सांस, बदरी विशाल का नाम लेकर हुए रवाना, तस्वीरें
जोशीमठ में मंगलवार सुबह से बाधित बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 83 घंटे बाद शुक्रवार शाम सुचारू हो गया है। हाईवे खुलते ही वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने जय बदरीविशाल और जो बोले सोनिहाल के जयकारे लगाए।
हाईवे खुलने पर चार दिन से जोशीमठ में फंसे श्रद्धालुओं के साथ ही स्थानीय लोगों, प्रशासन और बीआरओ ने राहत की सांस ली है। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की मशीनों ने चार दिन तक 24 घंटे काम करते हुए हाईवे पर आई चट्टान को हटाकर शुक्रवार शाम सवा छह बजे आवाजाही सुचारू करवा दी। पहले पैदल श्रद्धालुओं को निकाला गया, इसके बाद वाहनों को रवाना किया गया।
जोशीमठ में चुंगीधार के पास मंगलवार सुबह सात बजे हाईवे पर मलबा आ गया था। जिससे हाईवे बंद हो गया था और करीब 4500 यात्री यहां फंस गए थे। यहां बीआरओ जेसीबी मशीन से मलबा हटाने का काम कर ही रही थी कि पूर्वाह्न 11 बजे पहाड़ का बड़ा हिस्सा टूट गया और भारी भरकम चट्टान सड़क पर अटक गई।
हाईवे बंद होने से सभी यात्री इधर-उधर फंस गए। बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव में मतदान कराने के लिए जा रहीं पोलिंग पार्टियां भी यहां फंसी रहीं, जिन्हें पांच किमी पैदल रास्ते से पार कराया गया। वापसी में 11 जुलाई को कुछ समय के लिए हाईवे पर पैदल आवाजाही कराई गई, जिसमें 36 पोलिंग पार्टियां तो आ गई, लेकिन फिर पत्थर गिरने से फिर आवाजाही बंद कर दी गई और चार पोलिंग पार्टियां वहीं फंस गईं, जिन्हें हेलीकॉप्टर से गोपेश्वर भेजा गया
इस बीच बीआरओ की पोकलेन, आरओसी, जेसीबी और कंप्रेशर मशीनें लगातार काम करती रहीं। शुक्रवार सुबह हाईवे पर काफी हद तक मलबा हटा दिया गया, जिसके चलते मलबे के ऊपर से ही पैदल और दोपहिया वाहनों को भेजा गया। करीब 1500 श्रद्धालु एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, बीआरओ और पुलिस टीम की सुरक्षा में सुबह आठ बजे जोशीमठ से गंतव्य की ओर भेजे गए। उसके बाद फिर हाईवे पर काम शुरू किया गया और अपराह्न छह बजे सड़क को वाहनों की आवाजाही के लिए सुचारू कर दिया गया। सवा छह बजे पैदल यात्रियों को हाईवे पार कराया गया, जिसके बाद दोपहिया और फिर चौपहिया वाहनों की आवाजाही शुरू करा दी गई।
हाईवे खुलने पर आगे बढ़ने से अफरा तफरी की स्थित आ सकती थी, इससे बचने के लिए पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ ने रस्सी लगाकर लाइन से यात्रियों को हाईवे पार कराया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें